Movie prime

हरियाणा के इन गांवों में करोड़ो लोगों की चमक उठी किस्मत, अब मुफ्त कनेक्शन के साथ मिलेगा फ्री हाई स्पीड इंटरनेट!

Haryanaline: हरियाणा सरकार अब हर गांव को हाई स्पीड इंटरनेट से जोड़ने जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के सहयोग से पंचायतों में सरकारी संस्थानों को मुफ्त फाइबर-टू-द-होम (Free Fiber-to-the-Home) इंटरनेट कनेक्शन देना भी शुरू कर दिया है। 
 
gha
Haryana Free Internet Sarvice

Haryana Free Internet Sarvice: हरियाणा से इस वक्त की बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है, सैनी सरकार की नई पहल से हजारों गांव के लाखौं करोड़ों लोगों को मुफ्त इंटरनेट ( free Internet)  सेवा का लाभ मिलने वाला है, जिसके तहत गांवों में भी हाई स्पीड इंटरनेट देखने को मिलने वाला है।

हरियाणा में मुफ्त फाइबर-टू-द-होम सर्विस 
 हरियाणा सरकार अब हर गांव को हाई स्पीड इंटरनेट से जोड़ने जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के सहयोग से पंचायतों में सरकारी संस्थानों को मुफ्त फाइबर-टू-द-होम (Free Fiber-to-the-Home) इंटरनेट कनेक्शन देना भी शुरू कर दिया है। 


 

घर बैठे ले पायेंगें ये लाभ 
जानकारी के मुताबिक सरकार की इस योजना से गांवों में सरकारी संस्थानों (government institutions) की फाइलों की चंडीगढ़ या मुख्यालय से ऑनलाइन मूवमेंट में तेजी आएगी। साथ ही किसानों को भी लाभ मिलने वाला है।

वे गांव में बैठे-बैठे ही मुआवजा पोर्टल के जरिए अपनी फसलों के मुआवजे के लिए ऑनलाइन आवेदन ( online application) कर सकेंगे। जानकारी के मुताबिक सरकार ( Haryana Goverment) के इस फैसले से एक करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा होगा, क्योंकि हरियाणा में करीब 39 फीसदी आबादी गांवों में रहती है।

130 करोड़ रुपये से मुफ्त मिलेगा कनेक्शन-
मिली जानकारी के मुताबिक इस योजना के तहत हर पंचायत को 2 साल के लिए 10 एफटीटीएच कनेक्शन दिए जाएंगे। ये कनेक्शन पूरी तरह से मुफ्त होंगे( Free Internet Connection) । मुख्य सचिव विवेक जोशी ने इस संबंध में एक बैठक भी की है।

इस बैठक में बताया गया कि 130 करोड़ रुपये की इस परियोजना को केंद्र और राज्य सरकारों ( Central and State Governments) ने संयुक्त रूप से वित्त पोषित किया है। इस पहल का उद्देश्य डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ाना और ग्रामीण समुदायों को हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाओं (high-speed internet service)तक पहुँच प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाना है।