हरियाणा से महाकुंभ का सफर अब होगा और भी आसान, करनाल से डेली चलेगी Haryana Roadways बस, जानें किराया और पूरा शेडूअल

Haryana Roadways Time table: यात्रियों के लिए अच्छी खबर हरियाणा से महाकुंभ जाने वालों के लिए खुशखबरी है। बता दे की हरियाणा के अलग अलग जिलों से बसें शरू होगी है।
हरियाणा रोडवेज ( Haryana Roadways) विभाग ने अब प्रयागराज जानें वाले श्रद्धालुओं को एक और बड़ा तोहफा दिया है। इस बस से लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए कुंभ का सफर आसान होने वाला है। इस बस की शुरूआत करनाल बस स्टैंड ( Karnal Bus Stand) से विधायक जगमोहन आनंद ने हरी झंडी दिखाकर इसकी शरुवात ।
करनाल से डेली चलेगी हरियाणा रोडवेज महाकुंभ के लिए
हरियाणा रोडवेज ने करनाल से अब डेली प्रयागराज के लिए बस चलेगी। बता दे की इस बस का शेडूअल की बात करें तो यह 2 बजे से चलेगी जो कि अगले दिन सुबह 8 बजे प्रयागराज पहुचेगी।
वापसी का समय
उसके बाद प्रयागराज से दोपहर 4 बजे वापिसी के लिए के लिए चलेगी। ये बस करनाल से चलकर दिल्ली, पलवल, मथुरा, आगरा, कानपुर होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी।
करनाल से प्रयागराज का किराया
बता दे की इस बस का किराया 1119 रुपए एक तरफ का होगा।
विधायक जगमोहन आनंद ने दिखाई हरी झंडी
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा है कि इस बस के चलने से श्रद्धालुओं की यात्रा काफी सुगम होगा। इस बस में एक बस व कंडकर होंगें जो सवारियों की देखरेख करेंगें। जब तक कुंभ मेला रहेगा तब तक यह बस यात्रा भी जारी रहेगी।