AIR TEXI : हरियाणा से राजस्थान के बिच सफर होगा आसान, इन धार्मिक स्थानों के लिए हवाई टेक्सी होगी शरू

Haryana Rajasthan Air Texi: हरियाणा में आमजन के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की प्रदेश में श्रद्धालुओं के अब वारे न्यारे होने वाले है। क्योंकि सैनी सरकार के इस प्लान से श्रद्धालओं के साथ साथ आमजन को बड़ा लाभ मिलने वाला है। क्योंकि अब हेलिकॉप्टर से सीधी यात्रा आपके सफर को आसान करेगी साथ ही समय की भी बचत करेगी।
हरियाणा के शहरों से होगी हेलकॉप्टर सेवा
बता दे की हरियाणा के दो जिलों हिसार और अम्बाला से हवाई सेवा भी जल्द शरू होने वाली है। जिससे लोगों के सफर आसान होने के साथ साथ कई राज्यों के बिच कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी। वहीँ इसके साथ 4 जिलों से हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने की भी प्रक्रिया तेज हो गई है। फरीदाबाद और गुरुग्राम से हेलिकॉप्टर से सीधी सालासर बालाजी और खाटूश्याम के लिए धार्मिक यात्रा करवाई जाएगी। वहीं करनाल और कुरुक्षेत्र से भी इन दोनों धार्मिक स्थलों के लिए आप हवाई यात्रा का लाभ उठा सकेंगें।
उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने दी जानकरी
जानकारी देते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री (Civil aviation minister) विपुल गोयल ने बताया कि पहले हिसार और अम्बाला से हवाई सेवा शुरू होगी। इसके बाद गुरुग्राम (Gurugram) और फरीदाबाद से हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होगी। फिर इसे बढ़ाकर करनाल ( Karnal) व कुरुक्षेत्र तक ले जाएंगे।
यह हेलिकॉप्टर सेवा 15 अगस्त से पहले शुरू करने की योजना है। इसके अलावा करनाल, भिवानी और नारनौल के फ्लाइंग स्कूलों (Flying Schools) को लेकर भी पूरी जानकारी विभाग ने मांगी है। गुरुग्राम से चंडीगढ़ और हिसार से चंडीगढ़ के बीच हेलीकॉप्टर सेवा के लिए स्टडी रिपोर्ट (Study Report) तैयार करने के लिए कहा गया है।
कितना होगा किराया
वैसे तो किसी भी तरह से इन उड़ानों को लेकर किराया तय नहीं किया गया है। लेकिन उम्मीद की जा रही है। सरकार का ये प्रोजेक्ट आम बजट में रहने वाला है जिससे की आमजन अब हवाई यात्रा का आनंद ले सके