Movie prime

Haryana: हरियाणा फतेहाबाद जिले में जल्द 40 गांवों की रात होगी रोशन, मिली ये बड़ी सौगात 

हरियाणा बिजली वितरण निगम जिले में 11 नए 33 केवी सब स्टेशनों( 33 KV Sub Station) का निर्माण कर रहा है, जिसका काम इसी वर्ष पूरा हो जाएगा। सब स्टेशनों के निर्माण पर 38 करोड़ 66 लाख की लागत आएगी। इससे 70 गांवों के लोगों को तगड़ा लाभ मिलने वाला है। यह काम मैसर्ज अग्रवाल ट्रेडर्स द्वारा किया जा रहा है।
 
The night of 40 villages will soon be illuminated in Fatehabad district of Haryana

Haryana News: आज की डिजिटल दुनिया के लिए बिजली एक अहम कड़ी हो गई है।  बिना बिजली के आज के समय कोई भी कार्य पूर्ण नहीं होता।  बता दे की की हर वक्त तत्पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा गर्मियों में बिजली किल्लत न हो, इसके लिए निगम दो गांवों में नए सब स्टेशन (Sub Station) बनाने जा रहा है। 

गांव इंदाछोई व ठरवां में सब स्टेशन चालू हो जाने के बाद 40 गांव को भरपूर लाभ मिलने वाला है। इन गांवों में बिजली की ट्रीपिंग व ब्रेक डाउन जैसी बड़ी समस्याओं से निजात मिलेगी।

 नए सब स्टेशनों से गांवों की रात रोशन हो जाएगी और लोगों को बिना कटो के पूर्ण रूप से चौबीसों घंटे विजली मिलेगी।

ब्रेक डाउन व ट्रीपिंग लोगों के लिए काफी परेशानी 

पिछले काफी समय से टोहाना के गांव इंदाछोई व ठरवां में लोग बिजली कटो के साथ बिजली के कारण आमजन के साथ किसानों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

यहां गांव चंदड़ व पिरथला के 33 केवी सब स्टेशनों से बिजली सप्लाई होती है। चंदड़ व पिरथला से कुल 20 गांवों को बिजली सप्लाई (Power Supply) होती है, यही कारण है कि गर्मियों में यहां अंतिम छोर पर वोल्टेज ( High Voltage) के साथ साथ कई अन्य समस्याएं उत्पन होती है।

 इन सभी दिक्क्तों से ग्रामीणों को छुटकारा दिलाने के लिए अब बिजली निगम ने फैसला किया है कि गांव इंदाछोई और ठरवां में नए 33 केवी सब स्टेशन ( 33 KV Sub Station) बनाए जाएं। इसके लिए दोनों गांवों में डेढ़-डेढ़ एकड़ जगह चिन्हित कर ली गई है।

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण करवा रहा है  11 नए 33 केवी सब स्टेशनों का हो रहा निर्माण 

बता दें कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम जिले में 11 नए 33 केवी सब स्टेशनों( 33 KV Sub Station) का निर्माण कर रहा है, जिसका काम इसी वर्ष पूरा हो जाएगा। सब स्टेशनों के निर्माण पर 38 करोड़ 66 लाख की लागत आएगी। इससे 70 गांवों के लोगों को तगड़ा लाभ मिलने वाला है। यह काम मैसर्ज अग्रवाल ट्रेडर्स द्वारा किया जा रहा है।

 इन सब स्टेशनों के तैयार हो जाने के बाद इन गांवों में न तो वोल्टेज कम रहेगी और न ही एग्रीकल्चर फीडर (Agriculture Feeder) पर बिजली सप्लाई में बाधा आएगी। दूर-दराज की ढाणियों तक भी आपूर्ति सप्लाई दी जा सकेगी।

31 मार्च तक 10 नए Sub Station से जगमग हो उठेगा जिला 

अधिक जानकारी के लिए बता दे की फतेहाबाद डिवीजन के कंस्ट्रक्शन एसडीओ (SDO) वरुण मेहता ने  बताया कि बिजली की समस्या दूर करने के लिए जिले में 11 नए 33 केवी सब स्टेशनों ( 33 KV Sub Station) का निर्माण कार्य चल रहा है। 

इनमें उकलाना सब स्टेशन का काम पूरा हो चुका है जबकि अन्य 10 सब स्टेशनों का काम 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद सम्बंधित गांवों में घरेलू व कृषि सम्बंधी बिजली आपूर्ति में कोई दिक्कत नहीं आएगी। इसके अलावा सात बिजली घरों में ट्रांसफार्मरों की क्षमता भी बढ़ाई जा रही है।