Movie prime

सिरसा रोडवेज डिपो में चल रही परिचालको की कमी अब होगी पूरी,HKRN के तहत 71 परिचालक मिले

सिरसा रोडवेज डिपो में चल रही परिचालको की कमी अब होगी पूरी,HKRN के तहत 71 परिचालक मिले
 
 Sirsa Roadways Depot
The ongoing shortage of operators in Sirsa Roadways Depot will now be fulfilled, 71 operators found under HKRN.

हरियाणा रोडवेज के सिरसा डिपो में बस परिचालकों की नई भर्ती चल रही है। हरियाणा सिरसा डिपो लंबे समय से परिचालक  की कमी से जूझ रहा था अब इस डिपो में हरियाणा कौशल रोजगार निगम(HKRN )के तहत 71 नए परिचालक भेजे गए हैं इनमें से 62 परीचालक ने योगदान दिया है इससे डिपो में परिचालकों की कमी पूरी हो गई है। SIRSA ROADWAYS DEPO की 219 बसो के लिए परिचालकों के 375 पदों की स्वीकृति है परंतु डिपो में सिर्फ 304 परिचालक ही तैनात हैं इस कारण कुछ स्थानीय मार्गों पर बसों का संचालन नहीं हो पा रहा था इस लिए यात्रियों को बसे न मिलने पर परेशानी का सामना करना पड़ता है। रोडवेज कर्मचारियों को अतिरिक्त ड्यूटी करनी पड़ रही थी इस कारण रोडवेज यूनियन कई बार अधिकारियों के समक्ष अपनी नाराजगी जता चुकी थी।

इस समस्या के समाधान के लिए  हरियाणा कौशल रोजगार निगम से 73 नए परिचालक लिए गए हैं अब परीचालकों की संख्या 375 हो चुकी है ।इनमें एक महिला परिचालक जिला फतेहाबाद में भूना के गांव ढाणी गोपाल दास निवासी निर्मला भी शामिल है।

हरियाणा रोडवेज विभाग ने वर्ष 2018 में कर्मचारियों की करीब 10 दिनों की हड़ताल के समय डिपो की बसों में टिकट काट चुके युवाओं को मौका दिया है। 

सभी प्रशिक्षु परीचालकों की होगी परीक्षा 
हरियाणा रोडवेज विभाग में अधिकारियों ने जानकारी दी कि डिपो में योगदान दे चुके सभी 60 परीचालक को प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है इसके बाद लिखित परीक्षा करवाई जाएगी इसमें हर प्रशिक्षों को पास होना अनिवार्य है परीक्षा में पास होने के बाद ही नए परीक्षकों को बसों में ड्यूटी पर भेजा जाएगा।