Movie prime

Haryana Roadways Time Table: जींद के लोगों को खूब रास आ रही है प्रयागराज कुंभ मेले के लिए स्पेशल बस, जानिए नई टाइमिंग 

जींद से प्रयागराज का सफर 867 किलोमीटर का है इसी दौरान यह बस जींद से चलकर दिल्ली मथुरा आगरा इटावा और कानपुर होते हुए प्रयागराज का सफर तय करेगी। 
 
Haryana Roadways Time Table: जींद के लोगों को खूब रास आ रही है प्रयागराज कुंभ मेले के लिए स्पेशल बस, जानिए नई टाइमिंग 
परिवहन विभाग ने 5 फरवरी से 26 फरवरी तक लगातार इन बसों को जारी रखने का ऐलान किया है। 

JInd To Praygraj Bus Time Table: हरियाणा रोडवेज में प्रदेश के लोगों लोगों को महाकुंभ जाने के लिए विशेष सुविधा प्रदान की है। इसी अफसर में परिवहन विभाग ने हरियाणा के अलग-अलग जिलों से हरियाणा रोडवेज की बसें शुरू की है। वही जींद जिले के लोगों को यह बस सर्विस खूब रास आ रही है। 

अभी प्रतिदिन काफी ज्यादा लोग इस बस सेवा से महाकुंभ के स्नान के लिए यात्रा कर रहे हैं। वहीं परिवहन विभाग ने 5 फरवरी से 26 फरवरी तक लगातार इन बसों को जारी रखने का ऐलान किया है। 

पहले दिन मिले सिर्फ 12 यात्री 
 बात करें यात्रियों को तो पहले दिन सिर्फ 12 यात्रियों ने इस बस में सफर किया था लेकिन जिले में अब लोगों को यह बस सेवा काफी रास आ रही है और अब हर रोज 52 सीटों पर खचाखच भरकर प्रयागराज के लिए रवाना हो रही है। 

यात्रियों के लिए शरू हुई अग्रिम बुकिंग 
 यात्रियों की सुविधा को देखते हुए परिवहन विभाग ने अग्रिम बुकिंग की सेवा भी शुरू कर दी है यात्रियों के लिए यह सुविधा पूछताछ केंद्र पर फोन के माध्यम से उपलब्ध रहेगी। जिससे आप अपनी सीट बुक कर सकते हैं। 

ये रहेगा पूरा रूट
बता दें कि जींद से प्रयागराज का सफर 867 किलोमीटर का है इसी दौरान यह बस जींद से चलकर दिल्ली मथुरा आगरा इटावा और कानपुर होते हुए प्रयागराज का सफर तय करेगी। 

जींद से प्रयागराज का किराया और टाइमिंग 
बता दें कि प्रयागराज एक बहुत ही धार्मिक स्थल है जहां गंगा यमुना और सरस्वती जैसी पूजनीय नदियों का मिलन होता है प्रयागराज में कुंभ मेला लगता है।  ट्रेन की सुविधा नहीं होने की वजह से यात्रियों को दिल्ली जाना पड़ता था लेकिन आमजन की तकलीफ को देखते हुए परिवहन विभाग ने यह बड़ा कदम उठाया है।

जहां आपको अपने घर से हरियाणा रोडवेज की बसें प्रयागराज का सफर करावेगी। वहीं दूसरी तरफ ट्रेनों में काफी भीड़ होने की वजह से यात्रियों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला क्योंकि अब आपको अपने जिले के बस स्टैंड से हरियाणा रोडवेज हर रोज प्रयागराज की यात्रा करने वाली है। यह बस हर रोज सुबह 9:30 बजे चलेगी इसका एक तरफ किराया 1124 होगा। और यही नहीं खास बात यह भी है कि आप अब अपनी सीट पहले भी बुक कर सकते हैं .

-रामफल शर्मा चाबरी, डीआई जींद।

जींद से प्रयागराज जाने वाली बस में श्रद्धालुओं का उत्साह दिखाई दे रहा है। जींद से बस भरकर प्रयागराज के लिए जा रही है। इस बस सेवा से महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को लाभ मिल रहा है। इन दिनों देखा गया है कि महाकुंभ के कारण ट्रेनों में भारी भीड़ है। ऐसे में बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को भी कुछ राहत मिलेगी। रोडवेज अधिकारियों का प्रयास है कि यात्रियों को बेहतर परिवहन (Haryana Raodways) सुविधा दी जा सके।