पुलिस ने बच्चों के लिए बनाई ये खास योजना, स्कूलों में लगाई जाएगी सेफ्टी सेशन्स और इंटरेक्टिव वर्कशॉप्स
School Safety Initiative : स्कूल में बच्चों को बहुत कुछ सिखाया जाता है. जिससे बच्चे अपने भविष्य को अच्छा बना सकें. आज के समय में स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा भी बहुत जरूरी है.
हाल ही में साइबराबाद पुलिस ने एक नई और सराहनीय पहल की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य है – स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा को और बेहतर बनाना. इस अभियान को साइबराबाद पुलिस ने ‘School Safety Initiative’ नाम दिया है.
इस अभियान के तहत सभी स्कूलों में जाकर मानकों की जांच, स्टाफ को प्रशिक्षण की जांच की जाएगी. इस अभियान के तहत स्कूल बसों, ड्राइवरों और अटेंडेंट्स का वेरिफिकेशन, स्कूल परिसर में CCTV की स्थिति, और इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम जैसे बिंदुओं पर खास ध्यान दिया जाएगा.
बच्चों के लिए सभी स्कूलों में विशेष सेफ्टी सेशन्स और इंटरैक्टिव वर्कशॉप्स भी आयोजित करवाई जाएगी. इस वर्कशॉप में बच्चों को आपात स्थिति में क्या करना चाहिए, अजनबियों से कैसे बचें, साइबर क्राइम या बुलिंग, गुड टच-बैड टच, हेल्पलाइन नंबर्स, और पुलिस तक पहुंचने के सरल तरीके बताए और सिखाये जाएंगे.
इस अभियान से अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन को जोड़ा जा रहा है. इन सभी को बच्चों की सुरक्षा से जुड़े नियम, कानूनी जानकारी और आवश्यक उपायों के बारे में बताया जाएगा.