जींद में 378 करोड़ के प्रोजेक्ट की भूमि पूजन से शरुवात, डिप्टी स्पीकर ने किया शुभारंभ, 2027 से आमजन के लिए हो जायगा शरू

Jind News: जींद जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही है। बता दे की जींद के बड़ौदी में शनिवार को भाजपा विधायक एवं डिप्टी स्पीकर (Deputy Speaker) डॉ. कृष्ण मिढ़ा ने नहरी पानी पेयजल प्रोजेक्ट का भूमि पूजन के साथ शुभारंभ किया। उन्होंने हवन के बाद भूमि पूजन किया गया।
कृष्ण मिढ़ा ने बताया पिता का सपना
डॉ. कृष्ण मिढ़ा ने कहा कि उनके पिता स्व. डॉ. हरिचंद मिड्ढा ने सपना देखा था कि जींद के लोगों को भाखड़ा नहर (Bhakra Canal) जल पर आधारित पेयजल योजना मिले। पिता के सपने को साकार करने के लिए उन्होंने प्रयास किए।
जमींन की वजह से अटका पहले प्रोजेक्ट
बता दे की यह प्रोजेक्ट 2016 में तत्कालीन सीएम मनोहर लाल ने नहरी पेयजल परियोजना (canal drinking water project) की घोषणा की थी लेकिन इसके लिए जमीन मिलने और फिर जमीन जनस्वास्थ्य विभाग के नाम ट्रांसफर होने की हर अड़चन को दूर करवाया। लेकिन अब आखिरकार लाखों लोगों का सपना पूरा हो रहा है
42 एकड़ में बनेगा जलघर
बता दे की यह प्रोजेक्ट 42 एकड़ के अंदर तैयार होना है। नरवाना (Narwana Jind) के पास से बह रही भाखड़ा नहर से पानी लाया जाएगा। जिससे यहां के रेवासियों को साफ सूत्रा अब बडौदी में जलघर (water house in badaudi) बनकर तैयार होगा और शहर के लोगों को नहरी पेयजल मिलने लगेगा। अधिक जानकारी के लिए बता दे की जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा इसके लिए दो अलग एजेंसियों को टेंडर दिया है। 330 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई जाएगी।
डिप्टी स्पीकर बोले- ये मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट
डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिढ़ा ने कंस्ट्रक्शन एजेंसियों (construction agencies) को निर्देश दिए कि काम तय समय में पूरा हो और गुणवत्ता (quality) का पूरा ध्यान रखा जाए। डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिढ़ा ने कहा कि यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है।
उन्होंने कहा कि जब से हरियाणा बना है तब से लेकर 2009 तक अनेक सरकारें आई लेकिन जींद(Jind) को उन्होंने राजनीति चमकाने के लिए प्रयोग किया। 2009 से 2018 तक उनके पिता विपक्ष में रहे और विपक्ष में रहने के बाद उन्होंने अपनी मीठी वाणी से जितना वह कर सकते थे उस से भी अधिक जींद के लिए किया। आज उनका सपना साकार हो गया है। जींद का विकास हो रहा है।
इस दौरान डीसी मोहम्मद इमरान रजा, जन स्वास्थ्य विभाग के चीफ इंजीनियर दिनेश सैनी, विक्रम, एक्सईएन संजीव कुमार समेत गांव के अन्य मौजूद लोग भी थे।