पंजाब के इन कर्मचारियों की नौकरी पर लटकी तलवार! जारी हुए सख्त आदेश, जानें अभी पूरी डिटेल

पंजाब से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की पंजाब में मिड डे मील सोसायटी द्वारा कुक और हैल्परों के लिए नए आदेश जारी किए गए हैं। जिसके तहद यहां काम करने वाले कर्मचारियों की नौकरी पर तलवार लटक गई है।
शिक्षा अधिकारियों ने जारी किया ये आदेश
मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि पंजाब स्टेट मिड डे मील सोसायटी (Punjab State Mid Day Meal Society) ने जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी करके आदेश दिए है कि अगर कोई कुक या हेल्पर चुनाव जीत चुका है तो वह कुक-कम-हेल्पर के तौर पर काम नहीं कर सकता।
मिड डे मील सोसायटी का कहना है कि कई कुक-कम-हेल्पर्स ने पंचायती चुनावों (Panchayati elections) में भाग लिया है और चुनाव जीतने के बाद पंचायत सदस्य के रूप में काम कर रहे हैं। इसलिए जो कुक कम हेल्पर पंचायत चुनाव जीते हैं, वे मिड डे मील ( Mid Day Meal ) में कुक कम हेल्पर के रूप में काम नहीं कर सकते हैं। कुक कम हैल्पर पंचायत सदस्य और कुक के रूप में दोनों ड्यूटियां एक समय पर नहीं कर सकते। इसके मद्देनजर यह आदेश जारी किए गए है।