Movie prime

Haryana government scheme: नायाब सरकार ने जींद के 82 ग्रामीणों का घर का सपना किया साकार, महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत मिले प्लॉट्स

Haryana government scheme: नायाब सरकार ने जींद के 82 ग्रामीणों का घर का सपना किया साकार, महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत मिले प्लॉट्स
 
Haryana government scheme

Mahatma Gandhi gramin basti Yojana: हरियाणा प्रदेश के जींद में सरकार ने 82 ग्रामीणों के घर का सपना साकार कर दिया है। हर नागरिक का सपना होता है कि उसका खुद का घर हो, जहां वह रोजमर्रा की थकान के बाद अपने परिवार के साथ सुकून भरी जिंदगी बिता सके। मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जनकल्याण के लिए अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। आमजन को इन योजनाओं का लाभ सरलता से मिल सके, इसके लिए सरकार द्वारा प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला एवं उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान हो सके।

बीबीपुर के निवासियों को महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत आवंटित प्लॉट्स  पर मिला कब्जा दिलवाया

जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी संदीप भारद्वाज ने बताया कि उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा के निर्देशन में गांव बीबीपुर के निवासियों को महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत आवंटित प्लॉट्स का कब्जा दिलवाया गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2008 में महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत ग्राम पंचायत बीबीपुर की भूमि पर 100-100 वर्ग गज के प्लॉट आवंटित किए गए थे। हालांकि भूमि पर विवाद के कारण लाभार्थियों को इन प्लॉट्स का कब्जा नहीं मिल पाया था। उपायुक्त ने ग्रामवासियों की समस्या का संज्ञान लेते हुए समाधान के निर्देश दिए। सभी प्रक्रियाएं पूरी कर गत माह 82 लाभार्थियों को उनके आवंटित प्लॉट्स का कब्जा दिलाया गया। इस कार्यवाही से ग्रामवासियों को बड़ी राहत मिली है। प्लॉट्स मिलने की खुशी में ग्रामवासी सोमवार को समाधान शिविर में पहुंचे और उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा को पगड़ी पहनाकर उनका आभार व्यक्त किया। ग्रामवासियों ने कहा कि लम्बे समय का इंतजार अब खत्म हुआ है और इसके लिए वे सरकार और जिला प्रशासन के तहे दिल से आभारी हैं। उन्होंने इस समाधान का श्रेय सरकार की जनहितकारी नीतियों और प्रशासन की सक्रियता को दिया।