हरियाणा में अभिभावकों और बच्चों का छुट्टी को लेकर इंतजार खत्म होने वाला, इस दिन से गर्मियों की छुट्टियां होने के आसार

हरियाणा में इस समय बच्चे और अभिभावक गर्मियों की छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्रदेश में सरकारी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों को लेकर संभावित तारीखों पर चर्चा शुरू हो गई है। सूत्रों के अनुसार 1 जून से 30 जून तक गर्मी की छुट्टियां होने की संभावना है। ऐसे में अभिभावकों और बच्चों का इंतजार खत्म होने वाला है। इस समय गर्मी से काफी राहत है। 14 मई के बाद प्रदेश में गर्मी बढ़ने के आसार हैं। यदि अधिक गर्मी नहीं हुई तो स्कूलों की छुट्टियां 1 जून से हो जांएगी। इसके अलावा यदि तापमान 40 डिग्री के पार जाता है तो फिर गर्मी की छुट्टियां मई महीने के अंतिम सप्ताह में भी हो सकती हैं।
गर्मी से बचाव के निर्देश जारी
शिक्षा विभाग ने बढ़ती गर्मी के कारण स्कूलों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। शिक्षा विभाग की तरफ से सुबह की असेंबली को छोटा और सीमित रखने की सलाह दी गई। इसके अलावा दोपहर में बच्चों को स्कूल परिसर के बाहर नहीं भेजने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं बच्चों को ठंडी जगह पर बैठाने तथा स्वच्छ पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।
दोपहर को तेज धूप
इस समय पिछले कई दिन से दोपहर को तेज धूप सताने लग गई है। वैसे तो पूरा मई महीना कभी बूंदाबांदी, कभी बारिश और कभी तेज हवाओं के कारण ठंडा ही रहा है। अब 14 मई के बाद गर्मी बढ़नी शुरू हो जाएगी। ऐसे में अभिभावकों को अपने बच्चों की चिंता होने लगेगी, कहीं उनको गर्मी नहीं लग जाए। अधिक गर्मी के कारण बच्चे स्कूल से थके हुए आएंगे और परेशान भी हो जाएंगे।