Jind News: जींद जिले के इस क्षेत्र में कल रहेगा 12 घंटे का बिजली कट, इन गांवों में नहीं आएगी कल बिजली सप्लाई

Jind News: हरियाणा प्रदेश में जींद जिले में 132 केवी सबस्टेशन से चलने वाली बिजली लाइन के नीचे आने वाले गांवों में सुबह 7 बजे से शाम 7बजे तक बिजली की सेवा नहीं मिलेगी। जुलाना स्थित 132 केवी स्टेशन पर मरम्मत कार्य और मशीन बदलने के चलते इस लाइन पर कल 26 दिसंबर को पूरा दिन बिजली कटौती के आदेश जारी किए गए हैं। बिजली विभाग ने जुलाना क्षेत्र के कई गांवों को कल पूरा दिन बिजली कटौती की सूचना भी दे दी है।
जुलाना क्षेत्र के इन गांव में नहीं आएगी सुबह 7:00 से शाम 7:00 बजे तक बिजली
जींद जिले के जुलाना में कल 132 केवी स्टेशन पर मरमत कार्य के चलते कई गांव में पूरा दिन बिजली कटौती की खबर मिली है। जुलाना स्थित 132 केवी स्टेशन पर कार्यरत बिजली विभाग के कर्मचारी ने बताया कि कल बिजली कटौती के जो आदेश जारी किए गए हैं, उसके अनुसार जुलाना क्षेत्र के गांव हथवाला, करसौला, जैजैवंती, करेला, गतौली, नंदगढ़, अकालगढ़, सिरसा खेड़ी, राजगढ़ व देशखेड़ा के साथ-साथ जुलाना शहर में भी सुबह 7:00 से शाम 7:00 तक 12 घंटे का बिजली कट रहेगा। इस दौरान जुलाना स्थित 132 केवी स्टेशन पर पूरा दिन मरम्मत का कार्य और मशीन बदलने का काम किया जाएगा।
बिजली विभाग कर रहा है जुलाना स्थित 132 केवी सबस्टेशन का आधुनिकीकरण
जुलाना में बनाए गए 132 केवी सब स्टेशन का निर्माण 2004 में किया गया था। उस समय की आबादी के बिजली आपूर्ति को ध्यान में रखकर स्टेशन का निर्माण किया गया था। लेकिन उसे दौरान बिजली आपूर्ति हेतु जो मशीन लगाई गई थी वह मशीन वर्तमान में बिजली आपूर्ति के हिसाब से छोटी व पुरानी पड़ रही हैं।
मशीनों के पुरानी होने के कारण लोगों तक बिजली सप्लाई पहुंचने में भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बिजली की समस्या के समाधान हेतु अब पुरानी मशीनों को बदलकर जुलाना उपमंडल के132 केवी सबस्टेशन का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। नई मशीन लगाने का काम 26 दिसंबर को किया जाएगा। जिस कारण से इस क्षेत्र में कल 12 घंटे का बिजली कट रखा गया है। बिजली विभाग ने 26 दिसंबर को लगने वाले 12 घंटे के बिजली कट को लेकर लोगों से जरूरी काम आज ही निपटाने की अपील की है।