Movie prime

हरियाणा में कल से 2 दिन सरल केंद्रों और ई सेवा केंद्रों पर नहीं होगा कोई काम, ऑनलाइन सेवा रहेगी ठप

हरियाणा में कल से 2 दिन सरल केंद्रों और ई सेवा केंद्रों पर नहीं होगा कोई काम, ऑनलाइन सेवा रहेगी ठप
 
ऑनलाइन सेवा
There will be no work at Saral Kendras and e-Seva Kendras in Haryana for 2 days from tomorrow, online services will remain halted.

Haryana News: हरियाणा प्रदेश हरियाणा में कल से 2 दिन सरल केंद्रों और ई सेवा केंद्रों पर कोई काम नहीं होगा। हरियाणा प्रदेश में अगले दो दिन सभी सरकारी ऑनलाइन सेवाएं ठप रहेंगी। हरियाणा में कल 25 जनवरी और 26 जनवरी को सभी ऑनलाइन सरकारी सेवाएं बंद रहेगी। उपायुक्त मनीष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में डाटा सेंटर की और से विभिन्न सरकारी पोर्टल को अपग्रेड के चलते 2 दिन के लिए ऑनलाइन सेवाएं बाधित रहेंगी। इस दौरान किसी भी सरकारी सेवाओं से जुड़ा कार्य ऑनलाइन नहीं हो पाएगा।  सरकारी सेवाएं बाधित होने के कारण सबसे ज्यादा असर सरल केंद्रों (CSC centres) पर पड़ेगा। 25 और 26 जनवरी को सरल केंद्रों और ई दिशा केंद्रों में होने वाले ऑनलाइन सरकारी काम नहीं हो पाएंगे।

सरकारी सेवाओं से जुड़े हुए ऑनलाइन कार्य निपटा लें 25 जनवरी से पहले 

सरकारी सेवाओं से जुड़े अपने कार्य ऑनलाइन माध्यम से निपाटाने की सोच रहे हैं तो आप  आज ही निपटा ले। क्योंकि प्रदेश में 25 और 26 जनवरी को
 आईटी के बुनियादे ढांचे के तहत हरियाणा राज्य डाटा सेंटर द्वारा सरकारी पोर्टल को अपग्रेड किया जाएगा। जिसके चलते 2 दिन ऑनलाइन सरकारी काम बाधित रहेंगे। 25 और 26 जनवरी को नागरिकों को पीपीपी से संबंधित सेवाओं, सरल सेवाओं और 
आधार प्रमाणीकरण सेवाओं सहित सरकार से जुड़ी कुछ अन्य ऑनलाइन सेवाओं में अस्थायी व्यवधान रहेगा।  

26 जनवरी को 11:59 बजे तक रहेगी सभी सरकारी ऑनलाइन सेवाएं बंद

 उपायुक्त मनीष शर्मा (चरखी दादरी) ने बताया कि डाटा सर्वर को अपडेट करने के चलते सभी ऑनलाइन सरकारी सेवाएं 25 जनवरी को 12 बचकर 1 मिनट पर बंद कर दी जाएगी। इसके बाद 2 दिन डाटा सर्वर अपडेट करने का काम किया जाएगा। यह काम 26 जनवरी को 11 बस कर 59 मिनट तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोगों को आने वाली परेशानियों को देखते हुए डाटा सेंटर की टीम द्वारा जल्द से जल्द बाधित सेवाओं को बहाल करने का प्रयास किया जाएगा।