Movie prime

National Highway: यह 6 नेशनल हाईवे बदलेंगे हरियाणा के इस जिले की तस्वीर, सरकार करेगी औद्योगिक क्षेत्र होगा स्थापित

इन 6 नेशनल हाई-वे में से 3 नेशनल हाईवे बनाकर पूर्ण रूप से तैयार हो चुके हैं और इन्हें आम जनता के लिए शुरू कर दिया गया है। वर्तमान में दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे, 152 नेशनल हाईवे और रोहतक-जींद-संगरूर नेशनल हाईवे 352 की सुविधाओं का जींद निवासी लाभ उठा रहे हैं।
 
152 डी नेशनल हाईवे और जम्मू-कटरा एक्सप्रेसवे के मध्य विकसित होगी होगा औद्योगिक क्षेत्र

National Highway Update: हरियाणा प्रदेश में एक जिले से एक या दो नहीं बल्कि 6 नए नेशनल हाईवे होकर गुजरेंगे। यह नेशनल हाईवे इस जिले की संपूर्ण तस्वीर बदलने का काम करेंगे। आपको बता दे कि प्रदेश के जींद जिले में 6 नए नेशनल हाई-वे जल्द ही बनकर तैयार हो जाएंगे। इन 6 नेशनल हाई-वे में से 3 नेशनल हाईवे बनाकर पूर्ण रूप से तैयार हो चुके हैं और इन्हें आम जनता के लिए शुरू कर दिया गया है। वर्तमान में दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे, 152 नेशनल हाईवे और रोहतक-जींद-संगरूर नेशनल हाईवे 352 की सुविधाओं का जींद निवासी लाभ उठा रहे हैं। इसके अलावा जींद सोनीपत नेशनल हाईवे 352 ए भी बनकर लगभग तैयार हो चुका है। वहीं जींद से होकर गुजरने वाले पानीपत-डबवाली नेशनल हाईवे पर काम शुरू होना अभी बाकी है। इस प्रकार कुल मिलाकर जिन जिले से आने वाले दिनों में 6 नेशनल हाईवे निकलने वाले हैं। इन नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद और आमजन हेतु शुरू होने के बाद जींद जिले की तस्वीर ही बदल जाएगी। इन हाई-वे के निर्माण से जींद शहर में विकास एक बार फिर से तेज रफ्तार पकड़ने वाला है। हरियाणा प्रदेश के सबसे पुराने शहरों में से जींद शहर एक है। अब कनेक्टिविटी बढ़ा रहे इन नए हाई-वे के बनने के बाद जींद भी विकसित शहरों में नजर आएगा। 

152 डी नेशनल हाईवे और जम्मू-कटरा एक्सप्रेसवे के मध्य विकसित होगी होगा औद्योगिक क्षेत्र

हरियाणा प्रदेश के जींद जिले में 152 डी नेशनल हाईवे और जम्मू-कटरा एक्सप्रेस वे के मध्य में पीलूखेड़ा क्षेत्र में सरकार लगभग 3800 एकड़ जमीन पर नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए दो चरणों में (स्टेज वन और स्टेज 2) कार्य करने हेतु प्रोजेक्ट तैयार किए गए हैं। यह नए औद्योगिक क्षेत्र पिल्लूखेड़ा क्षेत्र के विभिन्न किसानों की लगभग 38 एकड़ जमीन पर तैयार किया जाएगा। इस औद्योगिक क्षेत्र के स्थापित होने के बाद जिन जिले में विकास की नई बहार आएगी। इसके अलावा नए उद्योग आने से जिले के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। वर्तमान में जो युवा रोजगार प्राप्त करने हेतु देश के दूसरे बड़े शहरों में गए हुए हैं, उनकी भी यहां औद्योगिक क्षेत्र स्थापित होने के बाद घर वापसी हो जाएगी। वहीं औद्योगिक क्षेत्र स्थापित होने के बाद किसानों की जमीनों के दाम भी बढ़ेंगे।

 जींद-पानीपत स्टेट हाई-वे पर सरकार खर्च करेगी करोड़ों रुपए

हरियाणा प्रदेश के जींद जिले से होकर गुजरने वाले जींद पानीपत स्टेट हाईवे पर भी सरकार करोड़ों रुपए खर्च करने जा रही है। जींद और पानीपत के बीच सिंगल रोड होने के कारण और ट्रैफिक की अधिकता के चलते लोगों को सड़क हादसों और जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। लोगों की इस समस्या को दूर करने हेतु सरकार लगभग 170 करोड रुपए खर्च कर जींद पानीपत स्टेट हाई-वे बनाने जा रही है। वर्तमान में जींद में एक तरफ सोनीपत-गोहाना-जींद नेशनल हाई-वे का निर्माण कार्य जोरों-शोरों से चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ जींद और पानीपत के मध्य सरकार स्टेट हाई-वे बनाने की तैयारी भी कर रही है।  इस हाईवे का निर्माण कार्य सेंटर रोड फंड स्कीम के तहत किया जाएगा। 

सोनीपत-गोहाना-जींद 352 ए नेशनल हाई-वे का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंचा

JIND SONIPAT NH 352A

जींद जिले में इन दोनों सोनीपत-गोहाना-जींद नेशनल हाईवे 352 ए पर कार्य प्रगति पर है। कुछ ओवरब्रिज को छोड़कर इस नेशनल हाईवे पर लगभग कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 
सोनीपत से जींद के बीच में सफ़र को आसान करने हेतु बनाए जा रहे 352 ए नेशनल हाई-वे पर 95% कार्य पूर्ण कर लिया गया है। यह नेशनल हाई-वे  सोनीपत को गोहाना के रास्ते जींद से जोड़ेगा। नेशनल हाई-वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस हाई-वे का निर्माण कार्य 2 अलग कंपनियों को सोनीपत से गोहाना और गोहाना से जींद दो हिस्सों में बांटकर दिया है। इस नेशनल हाईवे की कुल लंबाई 85 किलोमीटर है। यह नेशनल हाईवे बनने के बाद जींद निवासियों का गोहाना और सोनीपत का सफर आसान हो जाएगा।