Movie prime

आदमपुर, कालांवाली, हांसी सहित इन 7 स्टेशनों का होगा पुनर्विकास, टेंडर राशि हुई स्वीकृत 

आदमपुर, कालांवाली, हांसी सहित इन 7 स्टेशनों का होगा पुनर्विकास, टेंडर राशि हुई स्वीकृत 
 
7 stations including Adampur, Kalanwali, Hansi will be redeveloped
These 7 stations including Adampur, Kalanwali, Hansi will be redeveloped, tender amount approved

Indian Railway: हरियाणा प्रदेश के कई स्टेशनों का ‘अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत पुनर विकास किया जा रहा है। पाठकों को बता दें कि बीकानेर रेल मंडल अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 15 स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य हो रहा है। इनमें से कुछ स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य पूरा होने की कगार पर है एवं शेष स्टेशनों का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक, बीकानेर के अनुसार 15 स्टेशनों के अलावा हाल ही में 7 स्टेशनों पर भी अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत शीघ्र ही पुनर्विकास का कार्य शुरू होगा। इसमें लोहारू, मंडी आदमपुर, रायसिंह नगर, हांसी, कालांवाली, भडू, अनूपगढ़ शामिल है।

स्टेशनों पर पुनर्विकास कार्य हेतु  टेंडर राशि हुई स्वीकृत

लोहारू, मंडी आदमपुर, रायसिंह नगर, हांसी, कालांवाली, भट्टु और अनूपगढ़ स्टेशनों पर पुनर्विकास कार्य के लिए टेंडर राशि स्वीकृत हो चुकी है। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत इन स्टेशनों पर स्टेशन भवन के समरूप में बड़े स्तर पर सुधार कार्य, स्टेशन की ओर आने जाने वाले मार्ग में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग प्रावधान का कार्य, बाउंड्री वॉल, सर्कुलेटिंग एरिया में सौंदर्याकरण, दोपहिया, चौपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग सुविधा, बुकिंग ऑफिस रिटायरिंग रूम आदि में सुधार, नए टॉयलेट ब्लॉस के कार्य होंगे।

सौंदर्याकरण के लिए दीवारों पर किया जाएगा आर्टवर्क

पुनर्विकास कार्यों में उपरोक्त कार्यों के अलावा सौंदर्य वर्धन के लिए एलईडी लाइटिंग तथा दीवारों पर आर्टवर्क भी किया जाएगा। सभी सुविधाओं का दिव्यांगजनों तक पहुंच बनाने के लिए उपयुक्त साइनेज भी लगाया जाएगा। स्टेशन की प्रकाश व्यवस्था में सुधार से संबंधित कार्य तथा हरित ऊर्जा उत्पादन के लिए सोलर प्लांट भी लगाया जाएगा। इसके अलावा यात्री सूचना प्रणाली में सुधार के लिए कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, मल्टीलाइन डिस्पले बोर्ड्स, सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, बड़े एलईडी स्क्रीन्स तथा जीपीएस आधारित डिजिटल क्लॉक भी लगाया जाएगा।