NH Dabwali-Bathinda: सिरसा जिले का यह रोड होगा फोरलेन, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान राज्यों को मिलेगा लाभ
नेशनल हाईवे (NHAI) की टीम की ओर से द्वारा सर्वे कर इस रोड निर्माण हेतु खाका तैयार किया जा रहा है।
NH Dabwali-Bathinda: हरियाणा प्रदेश के सिरसा जिले में एक रोड को फोरलेन करने हेतु सरकार ने मंजूरी दे दी है। इस रोड का निर्माण होने के बाद हरियाणा के साथ-साथ पंजाब राज्य को भी इसका लाभ मिलेगा। आपको बता दें कि सरकार ने डबवाली-बठिंडा रोड को फोरलेन करने हेतु तैयारी शुरू कर दी है। सिरसा जिले के डबवाली से बठिंडा तक बनने जा रहे इस रोड के निर्माण से डबवाली से बठिंडा,
बठिंडा से हनुमानगढ़ के रास्ते राजस्थान और डबवाली से सिरसा के रास्ते हरियाणा की यात्रा करना आसान हो जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) जोधपुर रोमाना गांव से पथराला तक लगभग 28 किलोमीटर दूरी के बठिंडा-डबवाली रोड को फोरलेन करने की तैयारी कर रहा है। वर्तमान में बठिंडा से डबवाली का सफर 40 मिनट में होता है। लेकिन इस रोड के फोरलेन बनने के बाद यात्रियों का यह सफर 20 मिनट में तय हो जाएगा। जिससे डबवाली से बठिंडा की यात्रा करने वाले यात्रियों के समय की बचत के साथ-साथ ईंधन की भी बचत होगी।
3 महीने में होगा रोड का पूरा खाका तैयार
सरकार से मंजूरी मिलने के बाद अब 3 महीने में नेशनल हाईवे की टीम इस रोड निर्माण का पूरा खाका तैयार कर लेगी।
नेशनल हाईवे (NHAI) की टीम की ओर से द्वारा सर्वे कर इस रोड निर्माण हेतु खाका तैयार किया जा रहा है। रोड निर्माण हेतु संपूर्ण खाका तैयार होने के बाद डीपीआर तैयार की जाएगी। नेशनल हाईवे की टीम द्वारा डीपीआर तैयार किए जाने के बाद रोड पर कितना पैसा खर्च किया जाना है उसका बजट तैयार होगा। इसके बाद टीम द्वारा जमीन एक्वायर की जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया में लगभग 3 महीने का समय लगेगा।
हरियाणा, पंजाब और राजस्थान आने-जाने वाले वाहनों को होगी पैसे और समय दोनों की बचत
डबवाली बठिंडा रोड फोरलेन बनने के बाद हरियाणा, पंजाब सहित राजस्थान प्रदेश के भारी वाहनों की समय के साथ-साथ पैसे की भी बचत होगी। इस रोड के निर्माण के बाद आमजन को यात्रा के दौरान ट्रैफिक की समस्या से भी निजात मिलेगी।
इस रोड के निर्माण के बाद बठिंडा जिले की सभी सड़कें हो जाएंगी फोरलेन
डबवाली से बठिंडा रोड फोरलेन होने के बाद पंजाब प्रदेश के बठिंडा जिले की सभी सड़के फोरलेन हो जाएंगी। वर्तमान में बठिंडा से पांच मुख्य सड़कें निकलती है जिनमें से चार फोरलेन हैं। अब सरकार द्वारा पांचवी सड़क को फोरलेन कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि बठिंडा से अमृतसर और बठिंडा से चंडीगढ़ फोरलेन का निर्माण कार्य भी लगभग पूरा हो गया है। इसके अलावा बठिंडा से मलोट जाने वाले रोड को भी फाजिल्का तक फोरलेन करने के लिए सर्वे का काम जारी है। वहीं बठिंडा से भवानीगढ़ तक रोड को भी फोरलेन करने की तैयारी की जा रही है। इस दौरान जिले से निकलने वाली कुछ सड़कों के पेड़ भी विकास की भेंट चढ़ जाएंगे। वर्तमान में बठिंडा मलोट रोड पर भी काफी पेड़ लगे हुए हैं। जिनको फोरलेन रोड बनाने के दौरान काटा जाएगा।
बठिंडा-डबवाली रोड फोरलेन बनाने के दौरान पुलिस संभालेगी व्यवस्था
बठिंडा-डबवाली रोड फोरलेन बनाने रोड निर्माण के समय पुलिस पुरी व्यवस्था देखेगी। आपको बता दें कि नशा तस्करी के केस सबसे ज्यादा पंजाब में दर्ज किए जाते हैं। इसका मुख्य कारण हरियाणा के डबवाली से सस्ती शराब मिलना माना जाता है। शराब तस्कर हरियाणा से सस्ती शराब को इस रास्ते से ही लोगों को सप्लाई देते हैं। इन तस्करों को पुलिस द्वारा पंजाब की सीमा पर दबोचा जाता है। लेकिन इस रोड के फोरलेन बन जाने के बाद नए सिरे से व्यवस्था बनानी पड़ेगी। रोड निर्माण पुर्ण होने के बाद वाहनों की स्पीड भी बढ़ जाएगी। जिस कारण से तस्करों को पकडऩा पुलिस के लिए जोखिम भरा होगा। वर्तमान में इस हाइवे से करीब 10 हजार वाहन प्रतिदिन आवाजाही करते हैं। इस रोड पर लोग हरियाणा से बठींढा और राजस्थान के व दिल्ली का सफर करते हैं।

