Jind News: जींद शहर में करोड़ों रुपए की लागत से 3 सेक्टरों का होगा कायाकल्प, पार्किंग और फुटपाथ भी होंगे तैयार
Jind News: जींद शहर में 3 सेक्टरों के कायाकल्प हेतु सरकार करोड़ों रुपए खर्च करने जा रही है। जानकारी के अनुसार जींद शहर के सेक्टरवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण अब शहर के विकसित सेक्टरों में मूलभूत सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में तेजी से काम शुरू करने जा रहा है। इसके तहत सेक्टर-7, 8 और 9 में आधुनिक सुविधाओं से लैस शॉपिंग सेंटरों का निर्माण किया जाएगा। इन प्रोजेक्ट्स के लिए हुडा की ओर से करीब 5.40 करोड़ 69 हजार रुपए का बजट मंजूर किया गया है।
वहीं, सेक्टर-11 में स्थित बूस्टिंग स्टेशन का नवीनीकरण और उससे जुड़ी पेयजल व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाएगा, जिस पर लगभग 45.63 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। अब हुडा इन सेक्टरों में छोटे-छोटे शॉपिंग सेंटर तैयार करने जा रहा है, जहां ग्रॉसरी, स्टेशनरी, मेडिकल, सैलून और ईटरीज जैसी दुकानें एक ही जगह उपलब्ध होंगी। इससे सेक्टर वासियों को बड़ी राहत मिलेगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। इसके बाद पात्र फर्मों का चयन कर जल्द ही कार्य आरंभ करा दिया जाएगा। अनुमान है कि सभी कार्य 6 माह के भीतर पूरे कर लिए जाएंगे।
सेक्टर-11 में स्थित पुराना बूस्टिंग स्टेशन अब बदहाल व्यवस्था में पहुंच चुका है। कई जगहों पर पाइपलाइन जाम और मैनहोल टूटने जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं। इन समस्याओं को देखते हुए हुडा ने बूस्टिंग स्टेशन के नवीनीकरण का निर्णय लिया है। इसके तहत स्टेशन की पूरी पेंटिंग, मैनहोल निर्माण, इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक लगाना, पाइपलाइन की मरम्मत और जल वितरण व्यवस्था को सुधारने का कार्य किया जाएगा। यहां में कई बार पानी की कमी की शिकायतें मिलती रही हैं। नवीनीकरण के बाद सेक्टरवासियों को नियमित और स्वच्छ पेयजल आपूर्ति मिल सकेगी। 11 नवंबर को तकनीकी बोली खोली जाएगी।
पार्किंग और फुटपाथ भी होंगे तैयार
इन शॉपिंग सेंटरों के आसपास की पार्किंग व्यवस्था, फुटपाथ, जलापूर्ति लाइन, सीवरेज नेटवर्क और स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज (एसडब्ल्यूडी) लाइन का निर्माण भी साथ-साथ किया जाएगा। इन सभी कार्यों के पूरा होने के बाद सेक्टरों की सूरत पूरी तरह बदल जाएगी। लोगों को बेहतर आधारभूत सुविधाएं मिलेंगी और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
लोगों को सेक्टर में मिलेगी सुविधाः सेक्टर-7 निवासी मास्टर सुरेश कुमार ने बताया कि काफी समय से शॉपिंग सेंटर की मांग की जा रही थी। क्योंकि ये सभी नए सेक्टर है। यहां पर अन्य सभी सुविधाएं हैं। लेकिन अब तक इन सेक्टरों में मार्केट नहीं बनी है। अब यह शॉपिंग सेंटर बनने जा रहा है, जिससे लोगों को बाजार में खरीदारी के लिए नहीं जाना पड़ेगा।
सभी मूलभूत सुविधाओं से लैस होंगे सेक्टर
प्राधिकरण का उद्देश्य शहर के सभी सेक्टरों में संतुलित विकास सुनिश्चित करना है। जिन सेक्टरों में अब तक मूलभूत सुविधाएं अधूरी हैं, वहां जल्द ही कार्य पूरे कराए जाएंगे। सेक्टरवासियों को घर के पास ही सारी सुविधाएं मिलें, यही प्राथमिकता है। सेक्टर 7, 8 और 9 में शॉपिंग सेंटर और सेक्टर 11 में बूस्टिंग स्टेशन का नवीनीकरण होगा। इससे सेक्टरों में पेयजल की सुविधा भी मिलेगी। अनुज ढांढा, जेई हुडा। (Jind News)
