Movie prime

Haryana Electrict Buses: हरियाणा के इस जिले वासियों को आज मिलेगी ये खास सौगात, यात्रियों की हो जायगी मौज 

Haryanaline: इलेक्ट्रिक बसों में यात्रियों के अब पसीने भी नहीं छुटेंगें, क्योंकि ये बसें अब पूरी तरह से वातानुकूलित (air conditioned) होगी। परिवहन विभाग की तरफ से इन बसों पर 13 परिचालकों को तैनात किया जाएगा। 
 
haryana news, haryana breaking news, haryana big breaking news, haryana latest news, haryana ki khbren , hariyana ki badi khbren , haryana taja samachar, hariyana ki badi khbaren, हरियाणा समाचार, हरियाणा ब्रेकिंग न्यूज, हरियाणा बड़ी ब्रेकिंग न्यूज, हरियाणा नवीनतम समाचार, हरियाणा की खबरें, हरियाणा की बड़ी खबरें, हरियाणा ताजा समाचार, हरियाणा की बड़ी खबरें

Haryana Electrict Buses: आज गणतंत्र दिवस पर रोहतक वासियों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी है। बता दे की रोहतक में यात्रियों को परिवहन विभाग (transport department) की तरफ से इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा मिला है। डिपो से 5 इलेक्ट्रिक बसों को विभिन्न रूटों पर फर्राटा भरने के लिए तैयार खड़ी है। इसके लिए रूट निर्धारित कर दिया है। 


रोहतक में आज से होगी डिजिटल यात्रा 


बताया जा रहा है कि प्रदूषण रहित इलेक्ट्रिक बसों में यात्रियों के अब पसीने भी नहीं छुटेंगें, क्योंकि ये बसें अब पूरी तरह से वातानुकूलित (air conditioned) होगी। परिवहन विभाग की तरफ से इन बसों पर 13 परिचालकों को तैनात किया जाएगा। 

ई-टिकटिंग द्वारा मिलेंगी टिकट
अधिक जानकारी के लिए बता दे की परिचालक ई-टिकटिंग (E-ticketing) मशीनों द्वारा यात्रियों को टिकट उपलब्ध करवाएंगे। इलेक्ट्रिक बसों (Haryana Electrict Buses) में आगे और पीछे डिस्प्ले लगाई गई है, जिससे यात्रियों को उनके स्टेण्ड के बारे में बार बार परिचालक से नहीं पूछना पडेगा, क्योंकि बस के अंदर लगी डिस्प्ले में उन्हें साफ़ साफ दिखाई देगा।

किराया भी काफी कम 


 ये बसें आमजन के साथ विकलांग लोगों के लिए काफी अच्छी है क्योंकि  ये बस लो फ्लोर हैं, जिससे यात्रियों को चढ़ने व उतरने में कोई परेशानी नहीं होगी।

इन बसों में जीपीएस फीचर और 46 सीटें उपलबध रहेगी। इसके साथ ही इन बसों का किराया भी काफी कम रहने वाला है। क्योंकि संबंधित बसों में न्यूनतम किराया (Minimum rent) 10 रुपए रहेगा और दूरी के हिसाब से ये 15 और 20 रूपए का स्लेब रहेगा।