Katra Highway : हरियाणा और कटरा के बिच सफर आसान होगा आसान, इस जिले से होकर गुजरेगा 35000 करोड़ वाला ये नया हाईवे

Haryana To Katra Highway :हरियाणा के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की अब हरियाणा से कटरा (Haryana To Katra) के बिच अब सफर आसान होने वाला है। बता दे की एक्सप्रेसवे किसी भी राज्य और देश के विकास विकाश और कनेक्टिवटी की महत्वपूर्ण कड़ी होती है। इसी कड़ी में अब दिल्ली कटरा एक्सप्रेसवे (Delhi Katra Expressway) को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है।
ये एक्सप्रेसवे हरियाणा के झज्जर जिले के जसोर खेड़ी से शुरू होकर जम्मू के कटरा (Katra of Jammu) तक का सफर आसान होने वाला है।
बता दे की यह हाईवे कई राज्यों से होकर गुजरने वाला है। जिसमे हरियाणा के जिले भी शामिल है। बता दे की यह 650 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा हरियाणा से होकर गुजरता है।
जोकि पूरा हो चुका है। ये 113 किलोमीटर लंबा है। यह हाईवे (Highways) कई राज्यों से होकर गुजरेगा। इसमें कुल 17 भाग और 3 छोटी सड़कें शामिल हैं। इस परियोजना में सबसे बड़ी चुनौती भूमि अधिग्रहण की है। इस एक्सप्रेसवे की लागत (cost of expressway) बढ़कर 35 हजार करोड़ रुपये हो गई है।
दिल्ली से कटरा के बिच सफर में समय की होगी बचत
बता दें कि दिल्ली के लोगों का भी सफर आसान होने के साथसाथ रास्ता भी छोटा होने वाला है। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद दिल्ली से अमृतसर और कटरा (Delhi Katra Expressway) के बीच की दूरी घट जाएगी।
वहां चालकों के यात्रियों के लिए अच्छी खबर ये है की उन्हें महज 6 घंटे में दिल्ली से कटरा का सफर तय कर सकेंगे। साथ ही क्षेत्र के आर्थिक विकास (economic development) को भी बढ़ावा मिलेगा। इस परियोजना के तैयार होने के बाद कटरा जैसे धार्मिक स्थलों पर आसानी से पहुंचा जा सकेगा।