Movie prime

ख़ुशख़बरी: महाकुंभ जानें वाले यात्री हरियाणा के इस जिले से भी पकड़ सकेंगें ट्रेन, होगा 2 मिनट का ठहराव, देखें शेड्यूल

Haryanaline: महाकुंभ जानें वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे की रेलवे में यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी सौगात मिली है।
 

Haryana Railways News: महाकुंभ जानें वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे की रेलवे में यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी सौगात मिली है।  अधिक जानकारी के लिए बता दे की अब हरियाणा के महेंद्रगढ़ में रेलवे ने तीन जोड़ी विशेष रेलसेवाओं का संचालन करने की घोषणा की है। इन ट्रेनों का महेंद्रगढ़ स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव निर्धारित किया गया है, जिससे इस क्षेत्र के श्रद्धालुओं को प्रयागराज पहुंचने में सुविधा मिलेगी। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, यह स्पेशल ट्रेनें सीमित ट्रिप के लिए चलाई जाएंगी।

रेलसेवा विवरण:

1. भगत की कोठी - पाटलीपुत्र ( Pataliputra Train) महाकुंभ स्पेशल (04813/04814)

प्रस्थान (भगत की कोठी से): 5 फरवरी, 16:00 बजे

2. जोधपुर - पाटलीपुत्र महाकुंभ स्पेशल (04815/04816)

प्रस्थान (जोधपुर से): 22 फरवरी, 16:20 बजे


3. बीकानेर - पाटलीपुत्र (Bikaner - Pataliputra) महाकुंभ स्पेशल (04721/04722)

प्रस्थान (बीकानेर से): 8 और 15 फरवरी, 19:00 बजे

स्टेशनों पर ठहराव:

बता दे की इन ट्रेनों का ठहराव हरियाणा के महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम के स्टेशनों पर होगा 

FROM AROUND THE WEB

News Hub