अलीपुरा में एक लाइसेंस पर दो शराब दुकानें, नियमों की धज्जियाँ उड़ीं
Movie prime

अलीपुरा में एक लाइसेंस पर दो शराब दुकानें, नियमों की धज्जियाँ उड़ीं

 
Chhatarpur news, MP news,

Chhatarpur News: अलीपुरा ग्राम पंचायत में एक ही शराब लाइसेंस पर दो अलग-अलग दुकानें संचालित की जा रही हैं। पुलिस और आबकारी विभाग को इसकी जानकारी होने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लाइसेंस “बेतवा ब्रेवरीज” के नाम से जारी हुआ था। इसके तहत पहली दुकान अलीपुरा बस स्टैंड के पास नदिया रोड पर खोली गई, जबकि दूसरी दुकान झांसी-खजुराहो फोरलेन पर ब्रिज से 100 मीटर दूर खेतों में बनाई गई। नियमों के अनुसार पुरानी दुकान बंद होनी चाहिए थी, लेकिन दोनों जगह शराब खुलेआम बिक रही है।

फोरलेन वाली दुकान से शराब का स्टॉक पेटियों में बाइक पर कपड़े से ढककर नदिया रोड की दुकान तक पहुंचाया जाता है। दोनों दुकानों पर देसी और विदेशी शराब की बिक्री जारी है। अलीपुरा कस्बे के आसपास ढाबों पर भी शराब खुलेआम मिल रही है। वहां क्वार्टर की कीमत में 10 से 20 रुपए का अतिरिक्त चार्ज लिया जा रहा है।

थाने के अंतर्गत आने वाली 12 से अधिक पंचायतों कराय, टीला, बड़ागांव, जोरन, चिरवारी में बाइक से शराब की पेटियों की सप्लाई हो रही है। हालात यह हैं कि कई घरों तक शराब पहुंचाई जा रही है। इस बढ़ती शराब की आदत ने युवाओं की जिंदगी प्रभावित की है। हाल ही में 25 वर्षीय युवक ने नशे की वजह से आत्महत्या कर ली।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नियमों की अनदेखी और नियंत्रण की कमी के कारण समस्या बढ़ती जा रही है। प्रशासनिक कार्रवाई न होने से कानून की धज्जियाँ उड़ रही हैं और इलाके में शराब की खुलेआम बिक्री जारी है।