Movie prime

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर देर रात अचानक भीड़ हुई बेकाबू, 18 लोगों की मौत 

इस भगदड़ ने 18 लोगों की जान ले ली। वहीँ कई घायलों को अस्पताल में मृत घोषित कर दियां गया। 
 
Uncontrollable congestion at New Delhi railway station late night, 18 people died

नई दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां रेलवे स्टेशन पर अचानक भीड़ बढ़ने से भगदड़ मच गई।  इस भगदड से 18 लोगों की मौत हो गई जबकि भारी संख्या में लोग घायल हुए है। 

* नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नहीं थी भीड़ प्रबंधन की कोई तैयारी

* तीन ट्रेनों के जाने में विलंब से प्लेटफार्म पर यात्री संख्या बढ़ गई

* भीड़ बढ़ने की चिंता नहीं की गई और जनरल टिकटों को बेचना जारी रखा गया

* सीढ़ियों व उसके आसपास बैठे लोगों को हटाने का कोई प्रयास नहीं किया गया

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी विलंब से चल रही थीं। जो प्रयागराज से होकर गुजरती हैं।  इनके यात्री भी स्टेशन परिसर में ही थे। भगदड़ की मुख्य घटना प्लेटफार्म नंबर 14 व 15 पर हुई। यहां  रात 8:05 बजे भगदड़ मच गई।

एंबुलेंस कम पड़ी तों आटो में लेकर अस्पताल भागे स्वजन

भगदड की सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस के साथ दमकल की चार गाडियां मौके पर पहुंच गई। लेकिन घायलों की संख्या इतनी अधिक थी कि एंबुलेंस काम पड़ रही थी । ऐसे में कुछ लोग आटो से भी अपने स्वजन को लेकर अस्पताल की ओर भागे। लोक नायक अस्पताल प्रशासन ने देर रात 10 महिलाओं सहित 15 लोगों की मौत की पुष्टि की है। दो की मौत कलावती सरण और एक की मौत लेड हार्डिंग अस्पताल में हुई है।

शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रैन को रवाना होना था। 

अधिक जानकारी के लिए बता दे की शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रैन ट्रेन 10 मिनट की देरी से चलने वाली थी। इसी दौरान एक ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 15 पर पहुंच गई, जो प्रयागराज से होकर पहुंची थी। इससे यात्री निकले तो प्लेटफार्म पर भीड़ अचानक बढ़ गई।

 धक्कामुक्की के बीच भगदड़ मच गई। इस भगदड़ को संभालने के लिए कोई इंतजाम नहीं था। बल्कि प्लेटफार्म नंबर 16 से भीड़ बढ़ती जा रही थी। किसी भी तरह का कोई इंतजाम ना होने की वजह से भीड़ बेकाबू हो गई।  देखते ही देखते भीड़ बेकाबू हो गई और इस भगदड़ ने 18 लोगों की जान ले ली। वहीँ कई घायलों को अस्पताल में मृत घोषित कर दियां गया।