Movie prime

jind news:सडक सुरक्षा माह के तहत अंबेडकर चौक पर हुआ कार्यक्रम वाहन चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी, काटे चालान

सडक सुरक्षा माह के तहत अंबेडकर चौक पर हुआ कार्यक्रम वाहन चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी, काटे चालान
 
काटे चालान

सड़क सुरक्षा माह के तहत जिला परिवहन अधिकारी, यातायात पुलिस जींद और जवाहर युवा केंद्र की तरफ  से शुक्रवार को रानी तालाब बीआर अंबेडकर चौक पर संयुक्त रूप से सडक सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें दालमवाला पब्लिक स्कूल के बच्चों को सडक सुरक्षा के नियमों के पालन के लिए जागरूक किया।

इस दौरान बच्चों को सडक सुरक्षा नियमों के पालन के लिए शपथ दिलवाई गई। वहीं सडक सुरक्षा के नियमों के पालन बारे अपने अभिभवाकों व आस-पड़ोस में जागरूक करने बारे प्रेरित किया। इसके बाद बच्चों ने मार्च निकाल कर दुकानदारों को भी यातायात नियमों बारे जागरूक किया। आरटीए कर्मचारियों ने आने-जाने वाले वाहनों पर रिफ लेक्टर टेप और स्टीकर लगाए।

इस दौरान परिवहन निरीक्षक बलजीत सिंह और सिकंदरपाल ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से ही हादसों में पर अंकुश लग पाएगा।  वहीं हम सफर के दौरान खुद के साथ-साथ दूसरे के जीवन की भी सुरक्षा कर सकते हैं। यातायात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शमशेर सिंह ने कहा कि  दूसरों के लिए आप केवल एक संख्या हैं लेकिन अपने परिवार के लिए आप पूरी दुनिया हो। इसलिए वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें। जिससे सडक हादसों से बचा जा सके। इस अवसर पर जवाहर युवा केंद्र से हरप्रीत सिंह भी मौजूद रहे।