UP board exam date change: UP शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा की तिथियां में किया बदलाव, जेईई मेंस की परीक्षा के चलते किया गया बदलाव

UP board new update: उत्तर प्रदेश में बोर्ड की परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों बच्चों के लिए बड़ा अपडेट सामने आए हैं।
उत्तर प्रदेश बोर्ड (Up Board Exam) ने इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा की समय-सारणी में बदलाव के आदेश जारी किए हैं। प्रदेश में इंटरमीडिएट परीक्षा की समय-सारणी में बदलाव जेई मैंस की परीक्षा को देखते हुए किया गया है। क्योंकि कल से प्रदेश में 30 जनवरी तक जेईई मेंस की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसे देखते हुए उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने अपनी इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा की तारीखें बदल दी है।
परीक्षा की समय सारणी में बदलाव के बाद अब प्रायोगिक परीक्षा का शेड्यूल रहेगा इस प्रकार
उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने सूचना जारी करते हुए बताया कि प्रदेश में परीक्षा की समय सारणी में बदलाव करने के बाद
अब प्रायोगिक परीक्षा प्रथम चरण में एक फरवरी से आठ फरवरी तक कर दिया गया है। यानी पहले चरण की परीक्षा अब 1 फरवरी से शुरू होगी और 8 फरवरी तक चलेगी। वहीं दूसरे चरण की परीक्षा बदलाव के बाद अब 9 फरवरी से शुरू होगी और 16 फरवरी तक चलेगी।
ज्ञात हो कि पहले राज्य में बोर्ड द्वारा पहले चरण की परीक्षा 23 से 31 जनवरी के मध्य और दूसरे चरण की परीक्षा एक फरवरी से आठ फरवरी के मध्य लेने हेतु समय सारणी जारी की गई थी। लेकिन अब शिक्षा बोर्ड ने बदलाव करते हुए इसे आगे बढ़ा दिया है।
प्रथम और द्वितीय चरण में इन जिलों में होगी परीक्षा
यूपी बोर्ड द्वारा परीक्षा में बदलाव के बाद नई समय-सारिणी के तहत प्रथम चरण में 1 फरवरी से 8 फरवरी तक वाराणसी, गोरखपुर, अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मीरजापुर और मंडल के सभी जनपदों में कराई जाएगी।
वहीं दूसरे चरण में 9 फरवरी से 16 फरवरी के मध्य झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ,
आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडल के जनपदों में परीक्षा कराई जाएगी।