हरियाणा में गाड़ियों की होगी अब ऑटोमेटिक फिटनेस चेक, मुख्य मार्गों पर लगेंगे सिस्टम

Haryana News: हरियाणा में बिना फिटनेस के चल रहे पुराने वाहनों पर लगाम लगाने के लिए परिवहन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सड़कों पर डीजल व पेट्रोल के वाहन कई-कई साल से सड़कों पर दौड़ रहे हैं और इससे जहां प्रदूषण बढ़ रहा हैं, वहीं हादसों की संख्या भी बढ़ रही हैं। ऐसे वाहनों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए सरकार की तरफ से प्रदेश के मुख्य मार्गों पर आटोमेटिक सिस्टम लगाए जाएंगे।
जैसे ही इन आटोमेटिक सिस्टम के पास से वाहन निकलेगा तो उसकी फिटनेस को तुरंत ही चेक कर लेगा और उसकी पूरी रिपोर्ट परिवहन विभाग के पास पहुंच जाएगी। इसके बाद परिवहन विभाग व पुलिस ऐसे वाहनों पर तुरंत ही कार्रवाई करेगा।इसके लिए परिवहन मंत्री अनिल विज ने आदेश जारी कर दिए हैं।
ऑटोमेटिक सिस्टम को पहले मुख्य मार्गों ऊपर किया जाएगा स्थापित
परिवहन मंत्री अनिल विज का कहना है कि आटोमेटिक सिस्टम के लिए अध्ययन किया जा रहा हैं। इस सिस्टम को पहले प्रदेश के मुख्य मार्गों पर स्थापित किया जाएगा। इसके बाद आगे का विचार किया जाएगा। इससे हरियाणा सरकार की सुरक्षित वाहन पॉलिसी सफल हो सकेगी। परिवहन मंत्री का मनाना है कि अक्सर वाहनों की फिटनेस अधिकारियों द्वारा की जाती हैं।
इससे जहां पर कई वाहनों को अनफिट कर दिया जाता है और कई को फिट कर दिया जाता हैं। ऐसे में बिना फिट वाहन भी सड़कों पर दौड़ते रहते हैं। इसके बाद इन वाहनों पर रोक लग जाएगी और तुरंत ही वाहन का पूरा डाटा विभाग के पास पहुंच जाएगा कि कौना सा वाहन अब भी बिना फिट के सड़कों पर दौड़ रहा हैं।
रोडवेज बेड़े में 550 नई बसों को किया जाएगा शामिल
परिवहन विभाग ऐसे रोडवेज बसों की पहचान कर रहा हैं जो चलने के लायक नहीं है और अब भी सड़कों पर चल रही हैं। इससे यात्रियों की जान का खतरा बना रहता हैं। ऐसे में विभाग इन बसों को पहचान करके रोडवेज बेड़े से बाहर करेगा। इन बसो की जगह पर रोडवेज बेड़े में 550 नई बसों को शामिल किया जाएगा। परिवहन मंत्री अनिल विज का कहना है कि नई बसों को खरीदने के लिए पिछले दिनों ही हाई पावर परचेज कमेटी ने मंजूरी दे दी है और जल्द ही इसकी प्रक्रिया पूरी करके बसों को खरीदकर रोडवेज बेड़े में शामिल किया जाएगा।
में मंजूरी मिली है।