हरियाणा में Toll Tax पर बिना रुकेगी दौड़ेगी गाड़ियां, टैक्स भुगतान का बदल गया प्रदेश में तरीका

दरअसल, अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 के सोनीपत स्पर पर ट्रायल खत्म होने के बाद, एनएचएआई ने टोल दरें तय कर दी हैं। यह स्वचालित टोल प्लाजा झिंझोली में बनाया जा रहा है। यहाँ से आपको सोनीपत होते हुए बवाना तक लगभग 29 कि. मी. की यात्रा करनी होगी।
एक अस्थायी कैश लेन भी होगी स्थापित
इसके लिए चालक को 65 रुपये का टोल देना होगा। टोल संग्रह की पूरी प्रक्रिया स्वचालित है और सेंसर की मदद से टोल स्वचालित रूप से फास्टैग से काट लिया जाएगा। फिलहाल, लोगों को जागरूक करने और सभी वाहनों पर फास्टैग सुनिश्चित करने के लिए एक-एक अस्थायी कैश लेन भी होगी।
आईजीआई एयरपोर्ट का सफर होगा कम
जिससे वाहन चालकों को कोई परेशानी नहीं होगी। इस नए राजमार्ग के खुलने से सोनीपत से बवाना तक की यात्रा 20 मिनट में पूरी हो जाएगी। इसके अलावा आईजीआई एयरपोर्ट तक 70 किलोमीटर की यात्रा एक घंटे से भी कम की होगी।
पंजाब, हरियाणा की कनेक्टिविटी होगी आसान
इससे दिल्ली-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर यातायात का दबाव भी कम होगा। पंजाब, हरियाणा और बाहरी दिल्ली से भी कनेक्टिविटी की सुविधा दी जाएगी। एनएचएआई (NHAI) के अधिकारियों का कहना है कि टोल शुल्क वसूलने का काम दिसंबर तक शुरू हो जाएगा।
यदि कोई तकनीकी खराबी है तो नियंत्रण कक्ष में मौजूद इंजीनियर उसे तुरंत हटा देंगे। इस टोल प्लाजा ( Haryana Toll Plaza) को पूरी तरह से स्वचालित बनाने की योजना है। जिससे बिना रुके गाड़ियां दौड़ेगी।