Movie prime

वीटा डेयरी: वीटा डेयरी अब शुगर फ्री डेयरी उत्पाद बनाएगा, करनाल में खाद उत्पादों की जांच के लिए प्रयोगशाला होगी तैयार

वीटा डेयरी: वीटा डेयरी अब शुगर फ्री डेयरी उत्पाद बनाएगा, करनाल में खाद उत्पादों की जांच के लिए प्रयोगशाला होगी तैयार
 
 Vita Dairy will now make sugar free dairy products
Vita Dairy: Vita Dairy will now make sugar free dairy products, laboratory will be ready in Karnal to test fertilizer products.

Sugar Free Dairy Products:मधुमेह रोगियों के लिए वीटा अब शुगर फ्री डेयरी प्रोडक्ट बनाएगा। वीटा प्रोडक्ट की संख्या में अधिकता और ब्रांडिंग पर जोर रहेगा। जींद के घी की लगातार बढ़ती हुई मांग को देखते हुए  जींद प्लांट की क्षमता में बढ़ोतरी करने और घी के प्रचार-प्रसार में तेजी लाने का लक्ष्य रखा गया है।

सहकारिता मंत्री डा. अरविंद शर्मा ने आज हरियाणा डेयरी विकास फेडरेशन के प्रबंध निदेशक रोहित यादव और महाप्रबंधक व छह वीटा प्लांटों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। दो घंटे चली बैठक में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वीटा उत्पादों की रेंज को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे आमजन को अधिक गुणवत्ता से परिपूर्ण प्रोडक्ट उपलब्ध हो सकेंगे। मधुमेहग्रस्त  लोगों के लिए शुगर फ्री डेयरी उत्पाद तैयार किए जाएं ताकि प्रोडक्ट की लागत में बढ़ावा मिले

वीटा प्लांटों पर डिस्प्ले बोर्ड लगाते हुए सभी उत्पादों की जानकारी दिखाई जानी चाहिए।
खाद्य प्रोडक्ट की जांच के लिए करनाल में राष्ट्रीय डेयरी विकास प्रोजेक्ट के तहत राज्य स्तरीय प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी। एग्रो माल स्थित हरियाणा कोआपरेटिव एक्सपोर्ट हाउस में स्थापित की जाने वाली इस प्रयोगशाला में बेहतर तकनीक के साथ खाद्य प्रोडक्ट की जांच समय पर हो सकेगी।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दूध उत्पादकों की सहूलियत का ध्यान रखा जाए और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न आने दी जाए। वीटा उत्पादों पर आमजन का भरोसा बढ़ाने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा।