Movie prime

Jind News: प्राइमरी स्कूल में जरूरतमंद बच्चों को गरम वस्त्र वितरित किए

युवा विकास समिति जींद व जिला रेड क्रॉस सोसाइटी जींद के सहयोग से गांव जामनी में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। युवा विकास समिति, जींद के अध्यक्ष व जिला युवा पुरस्कार विजेता प्रदीप रेढू ने बताया कि इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ सरपंच दलवीर सिंह ने किया। वशिष्ठ अतिथि के तौर पर विष्णु कुमार बागड़ी जिला कोआॅर्डिनेटर ओमप्रकाश चौहान राष्ट्रीय कवि, हरियाणवी गायक रामधन गोस्वामी मौजूद रहे।
 
JIND TODAY NEWS,
रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं : मास्टर विनोद जामनी

Jind News: पिल्लूखेड़ा खंड के गांव भूरायण स्थित राजकीय प्राइमरी स्कूल में बुधवार को हमारा परिवार पिल्लूखेड़ा ईकाई संस्था के सदस्यों ने सर्दियों के मौसम को देखते हुए जरूरतमंद छात्रों को गरम वस्त्रों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में संस्था प्रमुख दीपक कौशिक, संरक्षक ओमप्रकाश, सह संरक्षक दिलबाग कुुंडू, स्कूल प्रधानाचार्य जगबीर, राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल कालवा के प्राचार्य राजेश भारद्वाज, माता चन्नन देवी स्कूल की प्रधानाचार्या ज्योति छिब्बर मौजूद रहे।
संस्था प्रमुख दीपक कौशिक, संरक्षक ओमप्रकाश, सह संरक्षक दिलबाग कुंडू ने कहा कि हमें हमेशा जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। विद्यार्थी का जीवन बहुत संघर्षशील होता है। उसे निरंतर आज्ञाकारी बनते हुए अपने गुरु व माता-पिता के दिखाए गए रास्ते पर चलना चाहिए। जिससे वह अपने जीवन में हमेशा आगे बढ़ता है तथा जीवन की कठिनाइयों को भूल कर सफलता पाते हुए अपनी मंजिल को प्राप्त करता है। माता चन्नन देवी स्कूल की प्रधानाचार्या ज्योति छिब्बर, कालवा प्रिंसिपल राजेश भारद्वाज ने कहा कि सामाजिक कार्य बच्चों को सेवा भावना तथा आज्ञाकारी बने रहने की शिक्षा देते हैं। हमें हमेशा जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। हमारे गुरूओं ने भी अपनी बाणी में कहा है कि दुखी व्यक्ति, विकलांग व जरूरतमंद इंसान की सदैव हृदय से मदद करें। उन्होंने समाजसेवी संस्थाओं से आह्वान किया कि समाजसेवा के लिए हमेशा तत्पर रहें और स्कूलों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर जरूरतमंद बच्चों की सहायता के लिए हाथ बढाएं। इस मौके पर नारायण दत्त शर्मा, जोगिंद्र, समाजसेवी सोमदत्त, भइया राम, चंद्रभान गर्ग, विक्रम, मनजीत, राजन, धीरज, अशोक सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं : मास्टर विनोद जामनी

युवा विकास समिति जींद व जिला रेड क्रॉस सोसाइटी जींद के सहयोग से गांव जामनी में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। युवा विकास समिति, जींद के अध्यक्ष व जिला युवा पुरस्कार विजेता प्रदीप रेढू ने बताया कि इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ सरपंच दलवीर सिंह ने किया। वशिष्ठ अतिथि के तौर पर विष्णु कुमार बागड़ी जिला कोआॅर्डिनेटर ओमप्रकाश चौहान राष्ट्रीय कवि, हरियाणवी गायक रामधन गोस्वामी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर विनोद ने की। मास्टर विनोद ने कहा कि युवा विकास समिति जींद हर वर्ष एनआर पब्लिक स्कूल जामनी में रक्तदान शिविर का आयोजन करती है यह समिति बहुत ही बधाई की पात्र है। युवा विकास समिति जींद के सचिव व संयोजक प्रवीन सैनी ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। इसलिए स्वस्थ युवा को हर 3 महीने में रक्तदान अवश्य करना चाहिए रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी महसूस नहीं होती है। हरियाणवी गायक रामधन गोस्वामी ने कहा कि मैं भी इस समिती से पिछले कई वर्षों से जुड़ा हुआ हूं यह समिति लगातार समाज सेवा के कार्य कर रही है जैसे रक्तदान शिविर पर्यावरण संरक्षण नशा मुक्ति अभियान जल संरक्षण समाज सेवा के क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है। अपने लिए सब करते हैं दूसरों के लिए कार्य करना बहुत कठिन काम है। रणबीर रिटोली व रोबिन खरब ने कहा कि इस रक्तदान शिविर में तीन महिलाओं ने भी रक्तदान किया। इस मौके पर मौजूद प्रवीण सैनी, सुनील, रणवीर रिटोली, मनीष जामनी, मनीष बेनीवाल मौजूद रहे।