Jind News: जींद जिले की धमतान साहिब माइनर में बढ़ेगी पानी की क्षमता, इन गांवों को मिलेगा लाभ

Jind News: हरियाणा प्रदेश के जींद जिले के किसानों को सरकार ने बड़ी सौगात दी है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने जींद जिले की नरवाना विधानसभा में किसानों की धरती को सिंचित करने वाली धमतान साहिब माइनर में पानी की क्षमता बढ़ाने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा रखी गई नहरी पानी की क्षमता बढ़ाने की मांग को देखते हुए निकट भविष्य में डीएलसी माइनर की रिमॉडलिंग और धमतान साहिब माइनर की एक्सटेंशन बढ़ाई जाएगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी के क्षमता बढ़ाने के फैसले से करीब एक दर्जन गांवों में नहरी पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने अपने पैतृक गांव कलौदा कलां में आयोजित अभिनंदन समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि नायब सिंह सैनी सरकार ग्रामीण विकास व गरीब कल्याण के लिए वचनवद्ध है। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर करीब सवा करोड़ रुपये विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए अनुदान देने की भी घोषणा की।
धमतान साहिब माइनर में लहरी पानी की क्षमता बढ़ने पर इन गांवों को मिलेगा लाभ
हरियाणा सरकार में मंत्री कृष्ण बेदी द्वारा धमतान साहिब माइनर में पानी की क्षमता बढ़ाने के फैसले से नरवाना विधानसभा के फुलियां कलां, फुलियां खुर्द, खरड़वाल, नेहरा, अमरगढ़, कलां, कलौदा खुर्द, सुलहेड़ा, जुलहेड़ा, राजगढ़ ढोबी, भिखेवाला, लोहचव सहित एक दर्जन गांवों को इसका फायदा होगा।
कार्यक्रम में शिरकत के दौरान मंत्री कृष्ण बेदी ने पिछड़ी जाति की चौपाल, ब्राह्मण चौपाल, कश्यप चैपाल, लोहार जाति की चौपाल, वाल्मीकि चौपाल के लिए 10-10 लाख रुपये और ग्राम सचिवालय के भवन व चमार जाति के सामुदायिक भवन के लिए 11-11 लाख मंजूर किए। इन विकास कार्यों के लिए सवा करोड़ की राशि खर्च की जाएगी।
नरवाना विधानसभा में सभी कच्चे रास्ते होंगे पक्के, तालाबों का होगा सुंदरीकरण
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि गांव में राजकीय उच्च विद्यालय की चारदिवारी, कोप्रेटिव बैंक भवन, सामुदायिक केंद्र भवन, पशु अस्पताल बिल्डिंग, डिजिटल लाइब्रेरी, व्यामशाला में जिम खाना, बुस्टर टैंक, दो फिल्टर हाई लेवल सप्लाई, गांव में स्ट्रीट लाइट व कैमरे, स्कूल में प्रार्थना शेड, कब्रिस्तान की चारदीवारी तथा गांव सभी कच्चे रास्तों और तालाबों के सौंदर्याकरण, आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी के एस्टीमेट बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसके अलावा गांव में अन्य विकास कार्यों के लिए भी 35 लाख की राशि देने की घोषणा की।