Haryana Weather Update: हरियाणा में किसानों पर मौसम की मार, धुप से फसलों को नुकशान, जानें आने वाले 5 दिनों का हाल
Haryanaline: प्रदेश में फिलहाल धुप निकल चुकी है लेकिन ठंडी हवाओं का कहर भी देखने को मिल रहा है। वहीँ मौसम विभाग के मुताबिक आज हरियाणा में मौसम ( Haryana Weather) साफ रहने की संभावना जताई जा रही है। वहीँ 28 जनवरी तक मौसम का हाल यूँ ही बना रहेगा।

Haryana Weather Update: हरियाणा में पिछले दो तीन दिनों से निकली धुप ने जहाँ आमजन को इस कड़ाके की ठंढ से राहत दी है। वहीँ किसानों के लिए आफत बन गई है। बता दे की जनवरी महीने में गर्मी से लोगों के पसीनें छूट रहे है। बेमौसमी इस धुप से किसानों की फसलों को नुकशान पहुँच रहा है। बता दे की एक दम से बदले मौसम से खेतों में फसलों की पैदावार पर भी नुकशान डालेगी।
हरियाणा में मौसम ने बदला अचानक रुख
प्रदेश में फिलहाल धुप निकल चुकी है लेकिन ठंडी हवाओं का कहर भी देखने को मिल रहा है। वहीँ मौसम विभाग के मुताबिक आज हरियाणा में मौसम ( Haryana Weather) साफ रहने की संभावना जताई जा रही है। वहीँ 28 जनवरी तक मौसम का हाल यूँ ही बना रहेगा।
अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, 28 जनवरी तक उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी हवाएं हल्की गति से चलने से रात के तापमान में गिरावट (drop in temperature) आने की संभावना है। साथ ही इस दौरान सुबह और देर रात्रि कहीं-कहीं धुंध भी छा सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक कहा जा रहा है कि एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा एनसीआर दिल्ली से आगे निकल गया है। जिसके कारण मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा, दिल्ली-NCR के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश हुई। अब आमतौर पर मौसम शुष्क बना रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक हल्की बारिश (light rain) से सम्पूर्ण इलाके में नमी की मात्रा में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन आने वाले दिनों में तेज धरातलीय हवाएं चलने से हरियाणा और दिल्ली-NCR (Delhi NCR) में हल्के स्तर का कोहरा रहने की संभावना है। इसके साथ ही ठंडी हवाएं हल्की गति से चलने से रात्रि तापमान में गिरावट आने की संभावना है। इस दौरान अलसुबह और देर रात्रि कहीं कहीं धुंध छाने ( Haryana Fogg Update) की भी संभावना है।