IMD Haryana Weather Update : हरियाणा में एक बार फिर एक्टिव हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, बारिश के साथ गिरेगा तापमान, फसलों को पहुंचेगा फायदा, जानें ताजा अपडेट

IMD Haryana Weather Update: हरियाणा में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। बता दे की पिछले कुछ दिनों से आमजन को ठंढ से राहत मिली है लेकिन किसान के लिए ये मौसम आफत बना हुआ है , लेकिन प्रदेश में एक बार फिर ठंढ का प्रकोप शरू होने वाला , जिससे तापमान गिरने के साथ साथ फसलों को फायदा पहुंचें वाला है।
हरियाणा में मौसम लेगा करवट
बता दे की अब मौसम में बदलाव होना शरू हो गया है। साथ ही कुछ जिलों मे शीतलहर ( Cold Wave) और घनी धुंध भी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने एक बार फिर वेस्टर्न डिस्टर्वेंस एक्टिव होने की आशंका जताई है।
2 फरवरी को एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ
बता दें कि हरियाणा में आज से लेकर 2 फरवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbance) एक्टिव होगा। हालांकि इसका असर कुछ खास मौसम पर नहीं पड़ेगा। मौसम में हल्की ठंढ के साथ कुछ जिलों में बादल छाए रहेंगे। कुछ क्षेत्रों में बुंदाबांदी हो सकती है। जिससे किसानों को भी राहत मिलने वाली है।
वहीँ प्रदेश के अलावा यमुनानगर सहित आस-पास के क्षेत्र में 1 फरवरी को गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार 3 फरवरी तक मौसम की स्थिति सामान्य रहने की संभावना है। इस दौरान में तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है, जिससे ठंड में कमी आएगी। यानी कि इस पूरे सप्ताह बादल छाए रहेंगे। वहीं फरवरी माह की शरुवात से हरियाणा में बादल छाये रहने वाले है और हल्की बूंदाबांदी से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।