Movie prime

Winter Holiday Extend: हरियाणा प्रदेश में 16 जनवरी को स्कूल खुलेंगे या रहेगी छुट्टियां, देखिए पूरी रिपोर्ट 

Winter Holiday Extend: हरियाणा प्रदेश में 16 जनवरी को स्कूल खुलेंगे या रहेगी छुट्टियां, देखिए पूरी रिपोर्ट 
 
Winter Holiday Extend
Will schools in Haryana remain open or closed on January 16? See the full report

Winter Holiday Extend Update Haryana: हरियाणा प्रदेश में इन दिनों स्कूल शीतकालीन छुट्टियों का दौर चल रहा है। हरियाणा शिक्षा विभाग (HBSE BOARD) ने प्रदेश में 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश (winter school holiday)  की घोषणा कर रखी है। जिसके चलते प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में इन दोनों शीतकालीन छुट्टियां (winter holiday) चल रही है। शिक्षा विभाग द्वारा की गई शीतकालीन छुट्टियां अब खत्म होने को आ गई हैं। प्रदेश में 3 दिन के बाद शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए लेटर के अनुसार फिर से स्कूल खोलने की आदेश दिए गए हैं। लेकिन स्कूलों में 16 जनवरी को शीतकालीन अवकाश रहेगा या फिर छुट्टियां (school holiday) आगे बढ़ाई जाएगी इसको लेकर आज हम आपको पूरी जानकारी देंगे। 

16 जनवरी को प्रदेश में खुलेंगे स्कूल या बढ़ेगा शीतकालीन अवकाश 

हरियाणा प्रदेश के अंदर जैसे-जैसे स्कूल खुलने (Haryana school open update) की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे बच्चों की चिंता बढ़ती जा रही है। प्रदेश में शिक्षा विभाग (HBSE) द्वारा जारी किए गए लेटर के अनुसार 3 दिन बाद सभी स्कूल खोलने के आदेश दिए गए हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लगातार बढ़ती कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिस प्रकार से दूसरे राज्यों में शीतकालीन अवकाश (winter holiday extend update)को बढ़ाया जा रहा है, वैसे ही हरियाणा प्रदेश में भी बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा शीतकालीन अवकाश बढ़ाया (winter holiday extend) जा सकता है। शिक्षा विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 15 जनवरी गुरुवार तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है। लेकिन लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड 18 और 19 जनवरी को पड़ने वाले शनिवार और रविवार को देखते हुए शिक्षा विभाग शीतकालीन अवकाश को  4 दिन और बढ़ा सकता है। हालांकि शिक्षा विभाग की तरफ से अभी तक शीतकालीन अवकाश बढ़ाने को लेकर आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया गया है। 

हरियाणा में 13 जनवरी के बाद बढ़ेगी ठंड 

हरियाणा प्रदेश में कल से लगातार हो रही कुछ जिलों में बारिश के कारण मौसम विभाग ने 13 जनवरी के बाद शीतलहर (cold wave) चलने और घने कोहरे का अनुमान लगाया है। प्रदेश में 2 दिन से हो रही बारिश से आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 13 जनवरी के बाद बच्चों और बुजुर्गों को अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए घर पर रहने की सलाह दी है। आज भी प्रदेश के कुरुक्षेत्र और यमुनानगर सहित कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। ऐसे में अगर 15 जनवरी के बाद प्रदेश में तापमान में गिरावट होती है तो शिक्षा विभाग शीतकालीन अवकाश को आगे भी बढ़ा सकता है।