Movie prime


विंटर गेम खेलो इंडिया में हरियाणा ने हासिल किया 6वा स्थान, 27 सदस्यीय टीम ने जीते 2 कांस्य पदक 

आइस स्केटिंग रैंकिंग में सुधार हुआ है। पहले जहां आइस रैंकिंग में हरियाणा देश में दसवें स्थान पर था, वहीं पांचवें विंटर खेलों इंडिया ( Khelo India) में हरियाणा की रैंकिंग देश में छठे नंबर पर पहुंच गई है।
 
 27 सदस्यीय टीम ने जीते 2 कांस्य पदक

Winter KHelo India Games: इस बार हरियाणा की टीम के ज्यादा पदक हाथ नहीं लगे है, इसके बावजूद भी उनकी रैंकिंग में उछाल आया है। यह खबर खिलाड़ियों के साथ साथ प्रदेश के लोगों के लिए भी अच्छी खबर है।  

आइस स्केटिंग रैंकिंग में सुधार
बता दे की जूनियर टीम के सहारे मैदान में उतरी हरियाणा ( Haryana) की टीम की आइस स्केटिंग रैंकिंग में सुधार हुआ है। पहले जहां आइस रैंकिंग में हरियाणा देश में दसवें स्थान पर था, वहीं पांचवें विंटर खेलों इंडिया ( Khelo India) में हरियाणा की रैंकिंग देश में छठे नंबर पर पहुंच गई है।
 

 हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन ने दी जानकारी 


जानकारी देते हुए हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन (Ice skating association) के प्रदेशाध्यक्ष बिजेंद्र लोहान एवं हरियाणा के चीफ मैनेजर एवं प्रदेश महासचिव नरेश सेलपाड़ ने बताया कि हरियाणा की रिले रेस मैन टीम में परीक्षित खरोलिया सोनीपत, रोहित कुमार जींद, अभ्युदय गुरुग्राम और कपिश कौशिक फतेहाबाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। हरियाणा की आइस स्पीड स्केटिंग (Ice speed skating) टीम में फतेहाबाद से कपिश काैशिक और तुषार खटकड़ को शामिल किया गया।

 हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के महासचिव एवं हरियाणा के चीफ मैनेजर नरेश सेलपाड़ ने बताया कि हरियाणा की आइस स्पीड स्केटिंग टीम में अंबाला से सचिन सिंह,  रोहित कुमार, महक, विकास कुमार, रोहित, रोहतक से लक्ष्य खट्टर, सिमरन, चाहत, सोनीपत से परीक्षित खरोलिया, अभिषेक कालरा, हिसार से रमनदीप सिंह, राहुल शर्मा, शुभम जोगी, दिव्य ज्योत मल्होत्रा, हर्षिता, जींद ( Jind) से वंश ढिल्लो,, रैना कुकरेजा, शिवम दहिया, पानीपत से अंशिका, गौरव खटकड़, फरीदाबाद से जिया सिंह, कुरुक्षेत्र से तनिष्का, हर्षिता, गुरुग्राम से अभ्युदय, स्तूति ढांढनिया, शिवम सिंह व फतेहाबाद से कपिश कौशिक एवं तुषार खटकड़ को शामिल किया गया था।