Movie prime

School Holiday Update: हरियाणा के स्कूलों में फिर हो सकती है शीतकालीन छुट्टियां, बड़ा अपडेट आया सामने 

School Holiday Update: हरियाणा के स्कूलों में फिर हो सकती है शीतकालीन छुट्टियां, बड़ा अपडेट आया सामने 
 
School Holiday Update
Winter holidays may happen again in Haryana schools, big update comes out

School Holiday Update: हरियाणा प्रदेश में शिक्षा विभाग द्वारा 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक सभी स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां (winter holiday)  घोषित की गई थी। शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए लेटर के अनुसार 16 जनवरी को प्रदेश के अंबाला और कुरुक्षेत्र जिले को छोड़कर सभी जिलों में निर्धारित समय पर स्कूल खुल गए।

लेकिन आज प्रदेश में मौसम बदलने (Haryana weather) और ठंड बढ़ने के कारण तापमान में लगातार गिरावट को देखते हुए एक बार फिर स्कूल में शीतकालीन छुट्टियों (winter holiday extend in Haryana) की मांग बढ़ गई है। लगातार बढ़ती ठंड के बीच स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लोग अब फिर से शीतकालीन छुट्टियां (winter holiday update in Haryana) करने की मांग करने लगे हैं।

हरियाणा प्रदेश के जींद जिले में आज स्कूली बच्चों के परिजनों ने पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते छोटे बच्चों की छुट्टियां करने की मांग की है। जींद स्थित वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल आशुतोष शर्मा ने बताया कि अगर शिक्षा विभाग  या जिला अधिकारी द्वारा शीतकालीन अवकाश का नोटिस जारी करने के बाद ही स्कूलों में छुट्टियां की जाएगी। 

अंबाला और कुरुक्षेत्र जिले में बढ़ाई गई थी स्कूलों में छुट्टियां 

हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई थी। लेकिन प्रदेश में लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए कुरुक्षेत्र और अंबाला जिले के जिला कलेक्टर द्वारा 2 दिन 16 और 17 जनवरी को शीतकालीन अवकाश आगे बढ़ा दिया गया था।

हरियाणा सरकार से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेशमें दिनभर चली रही शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए सरकार पांचवी कक्षा तक के बच्चों को एक बार फिर शीतकालीन छुट्टियां दे सकती है। हालांकि अभी तक शीतकालीन छुट्टियों को लेकर शिक्षा विभाग या सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक लेटर जारी नहीं हुआ है।

लेकिन सूत्रों से पता चला है कि मौसम विभाग द्वारा 21 और 22 जनवरी को संपूर्ण हरियाणा प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी करने के बाद और तापमान में लगातार हो रही गिरावट के चलते सरकार द्वारा बच्चों को दो से तीन दिन की शीतकालीन छुट्टियां फिर से दी जा सकती है।