Rajasthan winter vacation update: राजस्थान के इस जिले में 11 जनवरी तक रहेगा शीतकालीन अवकाश, क्या स्कुलों में फिर होगी शीतकालीन छुट्टियां ? देखिए पूरी रिपोर्ट

Winter vacation new update in Rajasthan : राजस्थान प्रदेश में जिला कलेक्टर ने 11 जनवरी तक शीतकालीन छुट्टियों के आदेश दिए हैं। इन दिनों राज्य में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान जीरो डिग्री की तरफ बढ़ रहा है। प्रदेश में लगातार बढ़ रही ठंड के कारण स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग पहले ही 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक प्रदेश में शीतकालीन अवकाश (WINTER VACATION) घोषित कर चुका है।
वहीं 6 जनवरी (सोमवार) को निर्धारित समय पर स्कूल खोलने के आदेश दिए थे। ऐसे में स्कूली बच्चों के पास छुट्टी का केवल कल का एक दिन शेष है। लेकिन राज्य में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। आज सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में मौसम में बदलाव के साथ बादल छा गए हैं। प्रदेश में अगर मौसम में बदलाव की चलते बारिश होती है तो कड़ाके की ठंड और शीतलहर (COLD WAVE) में और भी बढ़ोतरी हो सकती है। जिसे देखते हुए जिला कलेक्टर, जयपुर ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की 11 जनवरी तक छुट्टियां करने के आदेश दिए हैं।
जयपुर जिले में जिला कलेक्टर ने 11 जनवरी आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों की छुट्टियां करने के दिए निर्देश
राजस्थान प्रदेश में लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड और मौसम में हो रहे बदलाव के कारण जिला कलक्टर जयपुर ने आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों का 11 जनवरी तक (WINTER VACATION IN RAJASTHAN) तक करने की आदेश दिए हैं। जिला कलेक्टर ने जिले में संचालित सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के आंगनबाडी केन्द्रों के शाला पूर्व शिक्षा गतिविधियों के लिए यह आदेश जारी किया है।
आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत 3-6 आयु वर्ग के बच्चों की छुट्टियां 11 जनवरी तक घोषित कर दी है। जिला कलेक्टर के इस फैसले से गोविंदगढ और चौमूं महिला बाल विकास परियोजना के तहत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में नामांकित पांच हजार से अधिक नौनिहालों को कड़ाके की ठंड से राहत मिलेगी।
क्या राजस्थान प्रदेश के स्कूलों में फिर होगा शीतकालीन अवकाश?
आपको बता दें कि शनिवार और रविवार को हो रही नौनिहालों की छुट्टी को जिला कलेक्टर ने 11 जनवरी तक बढ़ा दिया है। जिला कलेक्टर ने जिले में लगातार बढ़ रही ठंड और बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए यह फैसला लिया है। स्कूलों में हुए 25 दिसंबर से 5 जनवरी (RAJASTHAN SCHOOL HOLIDAY UPDATE) तक शीतकालीन अवकाश के बाद भी आंगनबाड़ी के बच्चों को शनिवार रविवार की छुट्टी के बाद भी लगातार पढ़ने के लिए कड़ाके के ठंड में आना पड़ रहा था। इससे अभिभावकों में बच्चों को सर्दी में केन्द्र भेजने में नाराजगी थी। जिसके चलते जिला कलेक्टर ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर नौनिहालों की शीतकालीन छुट्टियां 11 जनवरी तक बढ़ा दी है।
राजस्थान प्रदेश में लगातार बढ़ रही ठंड के कारण स्कूली बच्चे भी अब शीतकालीन अवकाश आगे बढ़ाने के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार राजस्थान शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेश में बढ़ती ठंड को देखते हुए 7 दिन अतिरिक्त शीतकालीन अवकाश दिया जा सकता है।