Movie prime

हरियाणा की महिलाएं 500 रूपए में प्राप्त करें गैस सिलेंडर, जानें योजना समेत आवेदन की डिटेल 

महिलाओं को 500 रुपए की रियायती दरों पर एलपीजी सिलेंडर (Ipg Cylinder) हर महीने उपलब्ध कराने वाली है। कुरुक्षेत्र उपायुक्त नेहा सिंह ने दी जानकारी

 
जानें योजना समेत आवेदन की डिटेल
अंत्योदय परिवारों (Antyodaya families) की महिलाएं योजना के आधिकारिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं।

Gas Cylinder Subsidy: महिलाओं को 500 रुपए की रियायती दरों पर एलपीजी सिलेंडर (Ipg Cylinder) हर महीने उपलब्ध कराने वाली है। हरियाणा में महिलाओं के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है बता दे की

की प्रदेश में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से संचालित हर गृह-हर गृहणी योजना (Har Ghar Grehni Yojana) अंत्योदय परिवारों की महिलाओं को रसोई धुवें भरी जिंदगी से छुटकारा दिलाने वाली है।

इस योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवार (BPL families Women) की महिलाओं को 500 रुपए की रियायती दरों पर एलपीजी सिलेंडर (Ipg Cylinder) हर महीने उपलब्ध कराने वाली है।

कुरुक्षेत्र उपायुक्त नेहा सिंह ने दी जानकारी

1. कुरुक्षेत्र उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा हरियाणा सरकार ने बीपीएल परिवार की महिलाओं (BPL families Women) को प्रति माह 500 रुपए में गैस सिलेंडर (Ipg Cylinder) देने की हर घर-हर गृहिणी योजना शुरू कर दी है।

अंत्योदय परिवारों (Antyodaya families) की महिलाएं योजना के आधिकारिक पोर्टल epos.haryanafood.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं।

2. उन्होंने बताया कि बीपीएल परिवारों (BPL families) को स्वच्छ ईंधन मिले और महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार हो, इसी उद्देश्य से हर गृह-हर गृहिणी योजना (Har Ghar Grehni Yojana) का शुभारम्भ किया गया है। कम आमदनी वाले घर, जो फुल प्राइस पर एलपीजी नहीं खरीद सकते और खाना पकाने के लिए पारम्परिक संसाधनों (traditional resources) पर निर्भर करते थे, उन्हें इस योजना से खासकर फायदा होगा।

3. उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा एलपीजी कनेक्शन (LPG connection) देने के लिए उज्जवला योजना (Ujjwala yojana) पहले से शुरू की हुई थी जिसमें 500 रुपए में गैस कनेक्शन मिल जाता है।

अब जिन परिवारों की वार्षिक आय (annual income of households) 1.80 लाख रुपए या इससे कम है, वे

महिला उपभोक्ता के नाम से हर हर घर - - हर गृहिणी योजना Har । Ghar Grehni Yojana) का लाभ ले सकते हैं।

इस स्कीम के तहत हर महीने 500 रुपए में एलपीजी रिफिल मिलेगा।