शिवपुरी एयरपोर्ट पर काम ठप, अनुबंध के बावजूद गतिविधियां शुरू नहीं
Aug 17, 2025, 20:31 IST
Shivpuri News: प्रदेश में एयरपोर्ट की संख्या बढ़ने के दावे के बीच शिवपुरी का एयरपोर्ट अब तक ठप पड़ा है। मुख्यमंत्री ने हाल ही में विकास योजनाओं का उल्लेख करते हुए शिवपुरी एयरपोर्ट का भी जिक्र किया और बताया कि अनुबंध पहले ही हो चुका है। इसके बावजूद हवाई पट्टी के विस्तार की गतिविधियां अभी तक शुरू नहीं हो सकी हैं।
राजस्व विभाग द्वारा प्रस्ताव भेजे जाने के बाद भी आगे की कार्यवाही स्पष्ट नहीं है। प्रदेश में हर 150 किलोमीटर पर एयरपोर्ट की सुविधा देने की बात कही जा रही है, लेकिन शिवपुरी में अनुबंध होने के बावजूद कोई ठोस काम शुरू नहीं होना लोगों के लिए निराशा का कारण बन रहा है।



























