Movie prime

JIND NEWS:राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में किया लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में किया लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
 

राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में नेहरू युवा केंद्र व चंद्रशेखर आजाद युवा क्लब, करसोला के सहयोग से राजकीय प्राथमिक पाठशाला करसोला में लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 40 छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्याध्यापिका बीता रानी ने की।

युवा क्लब के अध्यक्ष अजीत लाठर सामाजिक कार्यकर्ता की देखरेख में पूरी प्रतियोगिता कराई गई। उन्होंने निरीक्षक की भूमिका निभाई। सभी प्रतिभागियों को एक सुलेख लिखने के लिए 30 मिनट का समय दिया गया। लिखाई और अक्षरों की बनावट के आधार पर विजेताओं का चयन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर निशु, द्वितीय स्थान पर यशु और तृतीय स्थान पर निधी रही। विजेता छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मोनू लाठर, मीना रानी, कमलेश, सुनीता मौजूद रहे।

FROM AROUND THE WEB

News Hub