जींद में भिवानी रोड बाईपास पर युवक की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत

Jind News: जींद में दिल्ली-बठिंडा रेललाइन पर भिवानी रोड बाईपास पर युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान शिव कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय दीपक के तौर पर हुई है जोकि शर्मा नगर अपने दोस्त से मिलने गया था। बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
जीआरपी को मंगलवार देर शाम सूचना मिली थी कि भिवानी रोड बाईपास पर एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया है और उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया। युवक के पास मिले कागजातों से उसकी पहचान शिव कॉलोनी निवासी दीपक के तौर पर हुई। परिजनों ने बताया कि मंगलवार देर शाम को दीपक अपने दोस्त से मिलने के लिए शर्मा नगर गया था। वहां लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। वह डेयरी में भैंसों की देखभाल में परिवार का हाथ बंटाता था। थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि यह हादसा मंगलवार देर शाम हुआ था। बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
इधर जींद जिले में बिरोली रोड पर पिकअप गाड़ी की टक्कर से महिला हुई घायल
जींद में बिरोली रोड पर तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने महिला को टक्कर मार दी। इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। सदर थाना पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बिशनपुरा निवासी सीमा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पिछले दिनों पड़ोसी महिला सीनू के साथ गांव बिरोली जा रही थी। रास्ते में पीछे से तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने सीनू को टक्कर मार दी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना को अंजाम देकर चालक पिकअप गाड़ी समेत मौके फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।