DELHI ELECTION UPDATE: दिल्ली में चुनावी घमासान की तारीखों का ऐलान होगा आज, चुनाव आयोग ने की तैयारी शुरू

DELHI ELECTION DATE: देश की राजधानी दिल्ली में चुनावी कमीशन की तारीखों के ऐलान हेतु तैयारी शुरू कर दी गई है। चुनाव आयोग (ELECTION COMMISSION) द्वारा आज दोपहर 2:00 बजे दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस करके चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही संपूर्ण दिल्ली में आचार संहिता लागू हो जाएगी।
चुनाव आयोग द्वारा आज दोपहर 2:00 बजे दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने की खबर के बाद सभी पार्टियों की धड़कनें तेज हो गई है। देश की राजधानी में विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म होने जा रहा है। जिसे देखते हुए चुनाव आयोग (ELECTION COMMISSION) आज नई सरकार के गठन हेतु चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे 18 फरवरी को रिटायर
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर होने जा रहे हैं। इसी में मुख्य चुनाव आयुक्त (CHIEF ELECTION COMMISSIONER) रिटायरमेंट से पहले दिल्ली में चुनाव प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि 2020 के विधानसभा चुनावों में राजधानी की सभी 70 सीटों पर 8 फरवरी 2020 को सिंगल फेज मतदान और 11 फरवरी को नतीजे घोषित हुए थे। अब एक बार फिर मौजुदा सरकार का कार्यकाल पूर्ण होने के नजदीक आ गया है और 18 फरवरी को मुख्य चुनाव आयुक्त रिटायरमेंट भी लेने जा रहे हैं, जिसको देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि दिल्ली में 18 फरवरी से पहले पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीती थी 70 में से 62 सीटें
देश की राजधानी दिल्ली में 2020 में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो यह एकतरफा आम आदमी पार्टी के पक्ष में आए थे। आम आदमी पार्टी (AAP) ने 2020 में दिल्ली में हुई विधानसभा चुनाव में 53.57% वोट बैंक हासिल किया था।
उस दौरान आम आदमी पार्टी को 70 में से 62 सीटें मिली थीं। जबकि भाजपा को 8 सीटें मिली थी। वहीं कांग्रेस पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी। में भी नाकाम रही थी। आम आदमी पार्टी (AAP) के वर्तमान में दिल्ली के साथ-साथ पंजाब राज्य में भी सरकार है।