Movie prime

अब तत्काल टिकट बुकिंग में नहीं होगी कोई धांधली, रेलवे ने बनाया नया नियम, जानें 

तत्काल टिकट बुकिंग में धांधली देखने को मिलती है जिसकी वजह से आम लोगों को टिकट ही नहीं मिल पाता।
 
railway ticket booking

executive director project दिलीप कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमें लंबे समय से शिकायत मिल रही है कि तत्काल टिकट बुकिंग में धांधली हो रही है। लोग फेक आईडी बनाकर गलत तरीके से इसका इस्तेमाल करते हैं। अब हम सारे फेक आईडी को क्लोज कर रहे हैं।

आसानी से मिलेगा तत्काल टिकट

 रेलवे ने जानकारी दिया है कि अब टिकट एजेंटो पर नकेल कसा जाएगा और तत्काल टिकट में होने वाली धांधली को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया जाएगा। अब कोई भी फर्जी आईडी बनाकर तत्काल टिकट बुक नहीं कर पाएगा। अगर आप एक आधार कार्ड से दो आईडी चलाएंगे तो आपका एक आईडी अपने आप ब्लॉक हो जाएगा।

आईआरसीटीसी के फेक अकाउंट होंगे क्लोज

 दिलीप कुमार ने कहा कि यह मामला हमारे संज्ञान में आया है और हम अब एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके सभी खातों को वेरीफाई कर रहे हैं। हमारी नजर में जो भी अकाउंट फेक नजर आएगा हम उसे तुरंत क्लोज कर देंगे।

 रोजाना 13 लाख यात्री बुक कर रहे हैं कंफर्म टिकट


 अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि रोजाना 13 लाख से अधिक यात्री कंफर्म टिकट बुक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं जो टिकट जारी किया जाए वह जेनुइन पैसेंजर को ही जारी हो।