बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में जींद शहर में हिंदू संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन
बांग्लादेश में हिंदुओं पर पिछले काफी दिनों से हो रहे अत्याचार के विरोध में आज जींद शहर में हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। जींद में आज हिंदू संगठन शहर स्थित रानी तालाब के पास नेहरू पार्क में इकट्ठे होकर रानी तालाब से लघु सचिवालय तक बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध यात्रा निकाली। इस दौरान संपूर्ण जिले से हिंदू संगठनों के भारी मात्रा में लोग इकट्ठा हुए। हिंदू संगठनों का मानना है कि अगर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार बंद नहीं हुए तो आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में देश के कई हिस्सों में हिंदू संगठन कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में देश के कई राज्यों में हिंदू संगठनों (HINDU SANGATHAN) द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। ज्ञात हो कि हाल ही में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ मध्य प्रदेश के इंदौर और भोपाल व उज्जैन सहित कई जिलों में व्यापारियों ने दुकानें बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके अलावा आरएसएस द्वारा मध्य प्रदेश के इंदौर में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के विरोध में एक रैली भी निकाली गई। इस रैली में निकाली गई विरोध यात्रा में RSS सगंठन ने ढाई लाख से ज्यादा लोग शामिल होने का दावा किया। इसके अलावा देश के राजस्थान, गुजरात और उत्तर प्रदेश में भी हिंदुओं के पक्ष में विरोध प्रदर्शन करते हुए रैलियां निकाली गई। इसी कड़ी में आज हरियाणा प्रदेश के जींद शहर में भी हिंदुओं पर हो रहे हमलों के विरोध में रैली निकाली गई। वहीं कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में भी धरना प्रदर्शन जारी है।
ब्रिटिश संसद में भी सुनाई दी बांग्लादेश हिस्सा की गुंज
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध भारत देश के साथ-साथ विदेशों में भी होने लगा है। हाल ही में ब्रिटिश संसद (BRITISH PARLIAMENT) में भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा की गूंज सुनाई दी। ब्रिटिश संसद सत्र के दौरान विपक्षी दल कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में शेख हसीना के सत्ता से बाहर होने के बाद हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। बांग्लादेशी हिंदुओं का सफाया करने की कोशिश हो रही है।

