India South Africa Match live: 93 रन पर ढ़ेर हुई पुरी भारतीय टीम, 15 साल बाद भारत में जीता दक्षिण अफ्रीका
India South Africa Test Match: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में आज भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम आज दक्षिण अफ्रीका से मिले 124 रन के टारगेट को भी चेंज नहीं कर पाई और 30 रनों से साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को हराकर बढ़त हासिल कर ली है। दूसरी पारी में पूरी भारतीय टीम मिलकर 100 रन भी नहीं बना सकी। पहली पारी में 189 रन बनाने वाली भारतीय टीम दूसरी पारी में 93 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने नाबाद 54 रन की पारी खेली। भारतीय टीम की तरफ से वाशिंगटन सुंदर ने 31 रन की सबसे बड़ी पारी खेली।
15 साल बाद साउथ अफ्रीका ने की भारत में जीत दर्ज
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 15 साल बाद भारतीय टीम को हराकर 30 रन की जीत दर्ज की है। कोलकाता टेस्ट में 30 रन की जीत के साथ अफ्रीकी टीम 15 साल बाद भारत को उनके घर में कोई मैच हराने में सफलता हासिल की है। भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका से पिछली हार 2010 में मिली थी। उस दौरान ग्रीम स्मिथ की कप्तानी में नागपुर में साउथ अफ्रीका ने भारत को हराया था।
पाठकों को बता दें कि आज ईडन गार्डन्स स्टेडियम में साउथ अफ्रीका की टीम (India South Africa match update) द्वारा दिए गए 124 रन का टारगेट चेज कर रही भारतीय टीम 9 विकेट खोकर मात्र 93 रन ही बना सकी। भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल मैच के दौरान गर्दन में ऐंठन के कारण रिटायर हुए थे और आज बल्लेबाजी नहीं की। भारतीय टीम ने पहली पारी में 189 और दूसरी पारी में मात्र 93 रन बनाए। जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहली पारी में 159 और दूसरी पारी में 153 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से साइमन हार्मर ने दूसरी पारी में सबसे अधिक चार विकेट लिए। (India South Africa test match update)
