Movie prime

सिरसा जिले के भरोखां गांव में चंदा जुटाकर बनाई डिजिटल लाइब्रेरी, एक वर्ष में 40 बहू-बेटियों ने पास किया सीईटी

सिरसा जिले के गांव भरोखां के सीनियर सेकंडरी स्कूल में संचालित डिजिटल लाइब्रेरी ग्रामीण बहु-बेटियों के भविष्य को नई दिशा दे रही है। ग्राम पंचायत और स्कूल प्रबंधन की साझी पहल से शुरू हुई इस लाइब्रेरी में छात्राओं के साथ-साथ महिलाएं, गृहिणियां और किशोरियां भी डिजिटल साक्षरता की ओर कदम बढ़ा रही हैं। अब तक 40 युवतियां सीईटी परीक्षा पास कर चुकी हैं। 60 सीटों वाली यह एसी लाइब्रेरी हाई-स्पीड इंटरनेट, इन्वर्टर बैकअप और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है।
 
HINDI NEWS SIRSA

Sirsa News: सिरसा जिले के गांव भरोखां के सीनियर सेकंडरी स्कूल में संचालित डिजिटल लाइब्रेरी ग्रामीण बहु-बेटियों के भविष्य को नई दिशा दे रही है। ग्राम पंचायत और स्कूल प्रबंधन की साझी पहल से शुरू हुई इस लाइब्रेरी में छात्राओं के साथ-साथ महिलाएं, गृहिणियां और किशोरियां भी डिजिटल साक्षरता की ओर कदम बढ़ा रही हैं। अब तक 40 युवतियां सीईटी परीक्षा पास कर चुकी हैं। 60 सीटों वाली यह एसी लाइब्रेरी हाई-स्पीड इंटरनेट, इन्वर्टर बैकअप और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। स्कूल प्रबंधन की निगरानी में चल रही यह लाइब्रेरी पढ़ाई का सशक्त प्लेटफॉर्म बन चुकी है, जो अब अन्य 30 गांवों की पंचायतों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन रहा है।

संसाधन व सहयोग मिलने पर ग्रामीण बेटियां भी शहरी स्तर परीक्षाओं में हासिल कर सकती है सफलता: मीनाक्षी जाखड़

गांव की सरकारी स्कूल में स्थापित आधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी ने ग्रामीण बेटियों और गृहणियों की जिंदगी बदल दी है। एसएमसी प्रधान मीनाक्षी जाखड़ ने बताया कि लाइब्रेरी से पढ़ाई कर गांव की जिंदगी, रूपिंद्र, प्रिया, सतिंद्र, ज्योति, नैना, रेनू, अराधना, परमजीत, मुस्कान, किरणजोती, किरण, संतोष, मनीषा, ज्योति और कांता ने सीईटी परीक्षा पास की है। वहीं गृहणियों में जिंदगी और उर्मिला ने भी इस अवसर का लाभ उठाया। यह 60 छात्रों की क्षमता वाली एसी लाइब्रेरी हाई-स्पीड डबल इंटरनेट, आरामदायक फर्नीचर, इन्वर्टर बैकअप और सीसीटीवी कैमरों जैसी सुविधाओं से युक्त है। कॉलेज की छात्राएं भी यहां आकर अध्ययन कर रही हैं। गांव की इस पहल से साबित हुआ है कि अगर संसाधन और सहयोग मिले, तो ग्रामीण क्षेत्र की बेटियां भी शहरी स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर सकती हैं।

चंदा जुटाकर स्कूल में बनाई गई लाइब्रेरी से पढ़कर 40 छात्राएं पास कर चुकी सीईटी की प्रतियोगी परीक्षा

गांव भरोखां और भरोखां ढाणी की पंचायतों ने शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए एक सराहनीय पहल की। गांव के लोगों ने चंदा जुटाकर 7.5 लाख रुपये स्कूल को दिए, जिससे सरकारी स्कूल में आधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी बनाई गई। कुल 11 लाख रुपये एकत्रित हुए, जिनसे न सिर्फ लाइब्रेरी बल्कि अन्य विकास कार्य भी किए गए। ग्राम सरपंच स्नेहलता और भरोखां ढाणी के सरपंच मिल्खराज कंबोज के नेतृत्व में यह सराहनीय पहल है। स्कूल प्रिंसिपल वेदप्रकाश ने बताया कि एक साल पहले बनाई गई इस लाइब्रेरी से गांव की बहु-बेटियों को काफी लाभ मिल रहा है। अब तक 40 छात्राएं सीईटी परीक्षा पास कर चुकी हैं और कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटी हैं।