Movie prime

रोजगार कार्यालय परिसर, जींद में लगेगा 13 जनवरी को रोजगार मेला, सुबह 10:00 से होगा शुरू

जींद जिले की जिला रोजगार अधिकारी डॉ. अंजू नरवाल ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय जींद परिसर में 13 जनवरी को रोजगार मेला सुबह दस बजे शुरू होगा। मेले में कई कंपनियों के नियोजक भाग लेंगे। मेले में नियोजकों द्वारा केवल महिला प्रार्थियों को ट्रैज मीटिंग व ऑफिस वर्कर आदि पदों के लिए चयन किया जाना है। प्रार्थियों की न्यूनतम योग्यता 12वीं पास, ग्रेजुएशन होनी चाहिए। मेले में 19 से 45 वर्ष के प्रतिभागी साक्षात्कार के लिए शामिल हो सकेंगे। योग्यता संबंधी कागजात साथ लेकर आएं।
 
A job fair will be held in Jind on January 13th

Jind News: जींद जिले की जिला रोजगार अधिकारी डॉ. अंजू नरवाल ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय जींद परिसर में 13 जनवरी को रोजगार मेला सुबह दस बजे शुरू होगा। मेले में कई कंपनियों के नियोजक भाग लेंगे। मेले में नियोजकों द्वारा केवल महिला प्रार्थियों को ट्रैज मीटिंग व ऑफिस वर्कर आदि पदों के लिए चयन किया जाना है। प्रार्थियों की न्यूनतम योग्यता 12वीं पास, ग्रेजुएशन होनी चाहिए। मेले में 19 से 45 वर्ष के प्रतिभागी साक्षात्कार के लिए शामिल हो सकेंगे। योग्यता संबंधी कागजात साथ लेकर आएं।

जिले के युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर 

जींद जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है। जिला रोजगार कार्यालय परिषद जींद में 13 जनवरी को लगने जा रहे रोजगार मेले में 45 वर्ष तक के बेरोजगार युवाओं को विभिन्न कंपनियों द्वारा रोजगार का ऑफर दिया जाएगा। रोजगार मेले से संबंधित शर्तें जानने के लिए आप कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं। इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए सभी युवाओं को अपने योग्यता और आयु से संबंधित दस्तावेज लेकर सुबह 10:00 बजे 13 जनवरी को रोजगार कार्यालय परिषद जींद में पहुंचना होगा।