हरियाणा में बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, प्रदेश के इस जिले में शुरू किया अडानी विल्मर फूड प्रोसेसिंग प्लांट, रोजगार के खुलेंगें द्वार

Panipat News: हरियाणा में बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ी ही अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की प्रदेश के सोनीपत जिले में खाद्य तेल कंपनी अडानी विल्मर लिमिटेड ( Adani Wilmar limted) ने फूड प्रोसेसिंग प्लांट का संचालन शुरु कर दिया।
हरियाणा के युवाओं के लिए खुलेंगें रोजगार के द्वार
अधिक जानकरी के लिए बता दे की यह खाद्य परिसर देश के सबसे बड़े परिसरों में से एक है, जिसे आरंभिक सार्वजनिक निगम (IPO) से प्राप्त 1,298 करोड़ रूपए की पूंजी से बनाया गया है।
बताया जा रहा है कि सोनीपत के गोहाना में अपने एकीकृत खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र (Food processing plant) में परिचालन शुरू कर दिया है। इस प्लांट से हरियाणा में दो हजार लोगों के लिए अलग अलग तरह के रोजगार प्राप्त हो सकते है।
4,50,000 टन खाद्य का उत्पादन
मिली जानकारी के अनुसार बता दे की इस प्लांट में चावल, गेहूं का आटा, सूजी, रवा और मैदा सहित 4,50,000 टन खाद्य उत्पाद बनाए जाएंगे।
इसके साथ ही सरसों का तेल (mustard oil), चावल की भूसी का तेल और कपास के बीज का तेल जैसे दो लाख टन खाद्य तेल और इसके अलावा पशु आहार के लिए सरसों डीओसी और राइसब्रान डीओसी (Ricebran DOC) का उत्पादन किया जाएगा।