Movie prime

MP News: स्कूल की मान्यता के लिए आवेदन 31 तक, छात्रवृत्ति की तारीख बढ़ी, आवेदन 15 तक

राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत कक्षा आठवीं तक संचालित सभी अशासकीय विद्यालयों के लिए मान्यता अनिवार्य है। सत्र 2026-27 के नवीन मान्यता मान्यता नवीनीकरण के आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर है। जिसके बाद शासन के नियमों के अनुसार अशासकीय विद्यालयों पर कार्रवाई की जाएगी।
 
Application school recognition till 31st scholarship date extended

MP News: राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत कक्षा आठवीं तक संचालित सभी अशासकीय विद्यालयों के लिए मान्यता अनिवार्य है। सत्र 2026-27 के नवीन मान्यता मान्यता नवीनीकरण के आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर है। जिसके बाद शासन के नियमों के अनुसार अशासकीय विद्यालयों पर कार्रवाई की जाएगी।

छात्रवृत्ति की तारीख बढ़ी, आवेदन 15 तक

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने खदान श्रमिकों के छात्रों के लिए एनसीपी पोस्ट-मैट्रिक पोर्टल पर टॉप क्लास छात्रवृत्ति की तारीख बढ़ा दी है। अब आवेदन 15 दिसंबर तक कराए जा सकते हैं। संस्थान सत्यापन 31 दिसंबर तक और दूसरा सत्यापन 15 जनवरी तक किया जा सकेगा।

फूड एंड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती परीक्षा 14 को

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) फूड एंड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती परीक्षा 14 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 67 पदों के लिए प्रदेश भर से 48 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। एक पद के लिए करीब 716 अभ्यर्थी आमने-सामने होंगे।