Rajasthan News: भजनलाल सरकार ने राजस्थान के 2 जिलों को दी बड़ी सौगात, दूसरा फ्लाइंग स्कूल खोलने हेतु दी स्वीकृति

Rajasthan flying School news: राजस्थान प्रदेश में भजनलाल सरकार ने दूसरा फ्लाइंग स्कूल खोलने हेतु स्वीकृति दे दी है। राज्य सरकार ने सभी जरुरी स्वीकृतियां मिलने के बाद अब अगले एक वर्ष में स्कूल में दो तरह के कोर्स की ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी। पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि राज्य सरकार ने आज प्रदेश के भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिले की सीमा पर फ्लाइंग स्कूल खोलने हेतु स्वीकृति प्रदान की है। सरकार द्वारा 2 जिलों की सीमा पर फ्लाइंग स्कूल खोले जाने से भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिले के बच्चों को इसका लाभ मिलेगा।
भजनलाल सरकार ने उड्डयन विभाग को 185 बीघा जमीन दी 30 साल की लीज पर
राजस्थान प्रदेश में भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ की सीमा पर खोले जाने वाले दूसरे फ्लाइंग स्कूल हेतु भजनलाल सरकार ने उड्डयन विभाग को 185 बीघा जमीन 30 साल की लीज पर देने का फैसला लिया है। यह स्कूल प्रदेश के दो जिलों की जमीन पर खोला जाएगा। जिसमें भीलवाड़ा जिले की 96 बीघा और चित्तौड़गढ़ की 89 बीघा जमीन सरकार ने स्कूल हेतु उड्डयन विभाग को 30 वर्ष की लीज पर दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों जिलों की यह जमीन हवाई पट्टी में आती है। जिस पर अब सरकार द्वारा दूसरा फ्लाइंग स्कूल शुरू किया जाएगा।
फ्लाइंग स्कूल को नागरिक उड्डयन विभाग करेगा ऑपरेट
राजस्थान प्रदेश में खोले जा रहे दूसरे फ्लाइंग स्कूल को नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा ऑपरेट किया जाएगा। वर्तमान में नागरिक उड्डयन महानिदेशक की मंजूरी ना मिलने के कारण 2025 के लास्ट तक इसे एविएशन विभाग द्वारा शुरू किया जा सकता है।
राजस्थान प्रदेश का प्रथम फ्लाइंग स्कूल किशनगढ़ जिले में हो गया है शुरू
राजस्थान प्रदेश में सरकार ने दूसरा फ्लाइंग स्कूल खोल ने हेतु स्वीकृति प्रदान कर दी है। इससे पहले राजस्थान प्रदेश का प्रथम फ्लाइंग स्कूल किशनगढ़ जिले में शुरू कर दिया गया है। किशनगढ़ जिले में फ्लाई स्कूल शुरू होने के बाद पायलट बनने का सपना देख रहे प्रदेश के हजारों युवा अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इस स्कूल में विभाग द्वारा पायलट बनने हेतु ट्रेनिंग की शुरुआत कर दी गई है। खास बात यह है कि प्रथम फ्लाइंग स्कूल खुलने के बाद प्रदेश से बड़ी तादाद में युवाओं ने पायलट बनने से संबंधित कोर्सेज में दाखिले हेतु तैयारी शुरू कर दी है।