Movie prime

HTET Exam Update: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड

 

HTET Admit Card Update: हरियाणा प्रदेश में बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा की और से ली जाने वाली हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET Exam New Update) को लेकर बाद अपडेट सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा HTET की परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड जारी करने की तैयारी कर रहा है। हरियाणा में लेवल 1, 2 व 3 की शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) हेतु लाखों की संख्या में छात्र-छात्राएं तैयारी कर रहे हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन किया था, वो अब इस परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

ऐसे अभ्यर्थियों को बता दें कि हरियाणा बोर्ड की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु जल्द ही bseh.org.in पर जारी किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार बोर्ड द्वारा एचटेट परीक्षा हेतु 20 से 25 जुलाई 2025 तक उम्मीदवारों के लिए बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड (HTET Admit Card) अपलोड कर दिए जाएंगे। वेबसाइट पर अपलोड होने के बाद सभी अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा तिथि में हुआ बदलाव 

हरियाणा बोर्ड की तरफ से शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन हेतु शेड्यूल (HTET exam schedule 2025) में बदलाव किया गया है। इस परीक्षा का आयोजन पहले संपूर्ण हरियाणा में 26 एवं 27 जुलाई को करवाया जाना निश्चित हुआ था। लेकिन अब बोर्ड द्वारा 30 और 31 जुलाई को इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 30 जुलाई को लेवल 3 के लिए समस्त प्रदेश में एक साथ अपरान्ह 3 से शाम 5:30 बजे तक परीक्षा (HTET Exam Update) संपन्न होगी।

लेवल 2 में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) और लेवल 3 में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर की परीक्षा 31 जुलाई को दो चरणों में आयोजित की जाएगी। हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा की तिथियां बदलने की जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन पीके शर्मा द्वारा पहले ही दी जा चुकी है। जिन अभ्यर्थियों ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु आवेदन किया हुआ है, वह अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर भी विजीट कर सकते हैं।

FROM AROUND THE WEB

News Hub