Movie prime

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की प्री बोर्ड परीक्षा के लिए बजट हुआ जारी, ओएमआर शीट पर करवाया जाएगा अभ्यास

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की प्री बोर्ड परीक्षा के लिए बजट हुआ जारी, ओएमआर शीट पर करवाया जाएगा अभ्यास
 
 Haryana School Education Board
Budget released for pre-board examination of Haryana School Education Board, practice will be conducted on OMR sheet

Haryana Vidyalay Shiksha board:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की प्री-बोर्ड परीक्षा फरवरी माह में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा से एक माह पहले ही आयोजित करवाई जा रही है, जबकि प्री-बोर्ड परीक्षा नवंबर या दिसंबर में होती थी। कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए तिथि जारी कर दी गई है। दसवीं कक्षा की परीक्षा 28 फरवरी से शुरू होगी। वहीं, बारहवीं की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी। प्री-बोर्ड परीक्षा (pri board pariksha)कराने के लिए विद्यालय शिक्षा निदेशालय के डायरेक्टर जितेंद्र कुमार की तरफ से पत्र जारी कर प्री-बोर्ड परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी है।

प्रदेश भर में 20 से 27 जनवरी तक प्री बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। प्रश्न पत्रों की छपाई के लिए जिलों से एमआइएस पोर्टल(MIS portal)के माध्यम से भेजी गई छात्रों की संख्या के अनुसार प्रत्येक प्रश्न पत्र की छपाई के लिए पांच रुपये निर्धारित बजट तय किया है। प्री-बोर्ड परीक्षा (pri board pariksha)के बाद छात्रों को ओएमआर शीट का प्रिंट करवाकर दिया जाएगा। ओएमआर शीट( OMR sheet)पर अध्यापक अभ्यास कराएंगे। वहीं 15 फरवरी तक उपयोगिता प्रमाण पत्र सभी जिला शिक्षा अधिकारी विभाग की ई-मेल पर भी भेजेंगे।


10-12 की प्री-बोर्ड परीक्षा के लिए अब छपेंगे प्रश्न पत्र, 72 लाख का बजट जारी

पांच रुपये प्रति प्रश्न पत्र की दर से किए गए जारी, ओएमआर शीट पर भी करवाया जाएगा अभ्यास

कुल जिले-22-कुल छात्र- 1,63,530- कुल छात्र-1,26,371-कुल बजट 72,22,525

डायरेक्टर सेकेंडरी पजूकेशन जितेंद्र कुमार की तरफ से 8 जनवरी 2025 को पत्र जारी किया गया। है। जिसमें 20 जनवरी से शुरू हो रही प्री-वोर्ड परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र छपवाने के आदेश दिए हैं। हालांकि पत्र काफी पहले जारी हो चुका है। इसलिए प्री वोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र छपवा लिए गए हैं। पूरे प्रदेश के लिए 72 लाख 22 हजार 525 रुपये का

बजट भी जारी किया गया था। धर्मेंद्र सिंह चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी यमुनानगर।